chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़

पुराने विवाद को लेकर युवक की हत्या, 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, एक फरार…

मनेन्द्रगढ़। पुराने विवाद को लेकर एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों का गिरफ्तार किया है. घटना जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आमाखेरवा इलाके की है, जहां रविवार रात एक 19 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर ने बताया की 15 जुलाई की रात प्रार्थी सुनील कुमार जसुजा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 14 जुलाई की रात करीब 11 बजे प्रकाश रजक, चन्द्रशेखर यादव, मुलायम सिंह यादव, अरुण केंवट, निखिल और एक नाबालिग ने बिजली ऑफिस के पास पुराने विवाद को लेकर प्रार्थी के भतीजा पीयूष जसूजा की चाकू से मारकर हत्या कर दी है.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ़ में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. सिटी कोतवाली थाना टीम ने पतासाजी कर और आरोपी प्रकाश रजक, चंन्द्रशेखर यादव, मुलायम सिंह यादव, अरूण केंवट और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. इनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक जब्त की. सभी आरापियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा. प्रकरण का आरोपी निखिल फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button