एक युवक को आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने मार पीट करते हुए उतारा मौत के घाट…

रीवा – जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम मझिगवां में आज शाम करीब 6 बजे के आसपास आम के बगीचे में कुछ आधा दर्जन शरारती युवको द्वारा एक युवक से मारपीट की गई, जिस घटना में युवक कि मौके पर ही मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 युवक रीवा के और 2 मझिगवां गाँव के कुल 5 कि संख्या में बदमाश जो रीवा तरफ से एक युवक का अपहरण कर मझिगवां गाँव में एक सूनसान बगीचे में लें गए, और उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी जान ले ली, घटना होते ग्रामीणों ने देखी, और शोर शराबा मचाया, तब तक सभी अपराधी भागने में सफल हो गए, बताया जा रहा कि एक अपराधी जो ग्राम मझिगवां का है, ग्रामीणों ने धर दबोचा है, वही जिस युवक के साथ मारपीट कि गई, उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, मृतक युवक का नाम हनी पांडेय निवासी बोदाबाग रीवा बताया जा रहा है।
फिलहाल सूचना के बाद मौके पर बैकुण्ठपुर पुलिस पहुंच गई है, और युवक का शव बरामद कर घटना कि जांच व तफ्तीश मे जुट गई है l