छत्तीसगढ़दुर्गदुर्घटना

हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों ने गोल्डन हावर्स मे घायल ट्रक ड्राइवर को पहुंचाया हॉस्पिटल….

दुर्ग: पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेंद्र शुक्ला के निर्देश में एवम *उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीष ठाकुर, सदानंद विंधराज के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 53 में अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा 40 किलोमीटर के बीच में चार हाईवे पेट्रोलिग तैनात किए गए हैं जो लगातार हाईवे में लगने वाले जाम सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद का कार्य करते आ रही है।

हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों ने गोल्डन हावर्स मे घायल ट्रक ड्राइवर को पहुंचाया हॉस्पिटल....

सिरसा गेट चौक से पहले पदुम नगर के सामने रायपुर से दुर्ग मार्ग मे दोपहर 04 बजे एक ट्रक चालक वाहन क्रमांक WB 33 E 7653 जो अचानक ब्रेक मारने से पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक MH 14 NU 0379 टकरा जाने से चालक चंद्रशेखर बुरी तरह से घायल हो कर ट्रक के केबिन मे फस गया जिसे हाईवे पेट्रोलिंग 03 के जवान आरक्षक विक्रांत श्रीवास्तव, आरक्षक देवानंद टंडन केविन को कटर से काटकर घायल को तत्काल बाहर निकाल और गोल्डन हवार समय में तत्काल सुपेला शासकीय अस्पताल इलाज हेतु भर्ती कराया जिस समय पर इलाज मिलने से घायल ट्रक ड्राइवर की जान बचाई जा सकी।

इस प्रकार एक बार फिर हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों की सूझबूझ से एक सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की जान बचाई।यातायात पुलिस दुर्ग सभी आम नागरिकों से अपील करती है कि सड़क दुर्घटना में घायलों की निसंकोच मदद करें और समय पर उनका इलाज मिलने से उनकी जान बचाई जा सकती है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button