कैरियररोजगार

BSF में नौकरी का मौका, कांस्‍टेबल, SI और ASI पदों पर वैकेंसी; जानें कैसे होगा सेलेक्‍शन…

BSF Recruitment 2024: BSF यानि सीमा सुरक्षा बल, भारत में एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है. इसकी मुख्य भूमिका पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की सीमाओं पर सीमा सुरक्षा करना है. BSF ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए आधिकारिक नोट‍िफ‍िकेशन जारी क‍िया है, जिसमें कांस्टेबल, एसआई और एएसआई के पद शामिल हैं. आवेदन करने के ल‍िए आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाना होगा. यहां पदों का पूरा व‍िवरण भी मिलेगा. 25 जुलाई 2024 तक इन पदों के ल‍िए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BSF ने अलग-अलग व‍िभागों में कुल 141 कांस्टेबल, एसआई और एएसआई पदों के ल‍िए भर्ती प्रक्र‍िया शुरू की है, जिसके लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री लेने वाले उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन कैसे करना है, कौन सी योग्‍यताएं चाहिए और उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन कैसे होगा? इन सभी सवालों के जवाब यहां जानें.

पद और योग्‍यताएं :

SI (वाहन मैकेनिक) : 3 पद , योग्‍यता –  मेकेन‍िकल या ऑटोमोबाइल इंजीन‍ियर‍िंग में ड‍िग्री या ड‍िप्‍लोमा, 30 साल उम्र
कांस्‍टेबल (OTRP) : 1, योग्‍यता – ITI या 3 साल का एक्‍पीर‍िएंस , 18-25 साल उम्र
कांस्‍टेबल (SKT) : 1, योग्‍यता  – ITI या 3 साल का एक्‍पीर‍िएंस , 18-25 साल उम्र
कांस्‍टेबल (Fitter): 4, योग्‍यता  – ITI या 3 साल का एक्‍पीर‍िएंस , 18-25 साल उम्र
कांस्‍टेबल (Carpenter): 2, योग्‍यता  – ITI या 3 साल का एक्‍पीर‍िएंस , 18-25 साल उम्र
कांस्‍टेबल (Auto Elect) : 1, योग्‍यता  – ITI या 3 साल का एक्‍पीर‍िएंस , 18-25 साल उम्र
कांस्‍टेबल (Veh Mech) : 22, योग्‍यता  – ITI या 3 साल का एक्‍पीर‍िएंस , 18-25 साल उम्र
कांस्‍टेबल (BSTS) : 2 , योग्‍यता  – ITI या 3 साल का एक्‍पीर‍िएंस , 18-25 साल उम्र
कांस्‍टेबल (Upholster) : 1, योग्‍यता  – ITI या 3 साल का एक्‍पीर‍िएंस , 18-25 साल उम्र
SI (स्‍टाफ नर्स): 14, योग्‍यता  – GNM, 21-30 साल उम्र
ASI (Lab Tech) : 38, योग्‍यता  – लैब टेक्‍नीश‍ियन ड‍िप्‍लोमा (DMLT), 18-25 साल उम्र
ASI (फ‍िज‍ियो) : 47, योग्‍यता  – फ‍िज‍ियोथेरेपी ड‍िग्री या ड‍िप्‍लोमा, 20-27 साल उम्र
HC (वेटनरी) : 1, योग्‍यता  – 12वीं पास + 1 साल वेटनरी स्‍टॉक अस‍िस्‍टेंट कोर्स, 18-25 साल उम्र
कांस्‍टेबल (Kennelman) : 2, योग्‍यता  – 10वीं पास + 2 साल का एक्‍सपीर‍िएंस , 18-25 साल उम्र
इंस्पेक्टर (लाइब्रेरी) : 2, योग्‍यता – लाइब्रेरी साइंस में ड‍िग्री , 30 साल उम्र

BSF के पदों पर सेलेक्‍शन कैसे होगा: 

इन पदों पर भर्ती (BSF Recruitment 2024) के ल‍िए उम्‍मीदवारों को लिख‍ित परीक्षा, फ‍िज‍िकल टेस्‍ट और स्‍क‍िल टेस्‍ट देना होगा. इसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन और मेड‍िकल एग्‍जाम होगा.

बीएसएफ ग्रुप बी और सी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :

इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा.
वर्तमान भर्ती लिंक पर क्लिक करें
लागू रिक्तियों के आवेदन लिंक पदों पर क्लिक करें
रजिस्‍ट्रेशन नंबर के लिए ड‍िटेल भरें.
रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें.
सबमिट करने पर, एक यून‍िक नंबर म‍िलेगा.
अब एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button