अपराधछत्तीसगढ़

प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे पर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या…

सरगुजा। प्रेमी जोड़े की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। आशंका आत्महत्या की है, लेकिन इस मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से भी जांच कर रही है। मामला सरगुजा से सीतापुर थाना क्षेत्र का है, जहां फांसी के फंदे से प्रेमी जोड़ा लटका मिला है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन भी मौके पर पहुंचे। इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है। सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम गेरसा से लगें ढोढ़ीडीपा का मामला है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वो दोनों करीब एक महीने पहले घर से भाग गए थे। दोनों वापस गांव लौटे, लेकिन घर से अलग रह रहे थे। बुधवार को दोनों का शव गांव के बाहर ढोढ़ीडीपा में आम के पेड़ पर फांसी पर झूलता मिला।

युवक पहले से शादीशुदा था। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम गेरसा निवासी जयभान चौहान (32) का गांव की मंजू चौहान (24) से प्रेम संबंध था। जयभान चौहान की पहले ही शादी  हो चुकी थी, लेकिन उसकी पत्नी मायके में रहने लगी थी।इन दोनों की शादी के लिए घरवालों के नहीं मानने पर दोनों मानसिक तनाव में थे। आशंका है कि इसी कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button