
दुर्ग-भिलाई (छ.ग): “कौशल उत्कल युवा शक्ति” समिति ने जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन महापर्व में सभी उत्कल श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “एक मुट्ठी दान” अभियान का आयोजन किया था।
इस अभियान के तहत भिलाई और दुर्ग वासियों ने महाप्रभु जगन्नाथ के प्रति निष्ठा भाव से अन्न दान किया।
जगन्नाथ रथ यात्रा वर्ष 2024 में आपके द्वारा किए गए अन्न दान के माध्यम से महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया। “कौशल उत्कल युवा शक्ति” समिति आपके इस अद्वितीय सहयोग के लिए सभी जगन्नाथ भक्तों का आभार व्यक्त करती है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे