अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

जुआडियान के फड से जुमला रकम 58,820 रूपये बरामद, नये धाराएँ के अंतर्गत की गई कार्यवाही…

दुर्ग: एसीसीयू टीम के द्वारा सूचना मिला कि श्रीराम मेडिकल दुकान के उपर कमरा श्रीराम चौक खुर्सीपार मे कुछ लोग घर के कमरा मे बैठकर 52 पत्ती तास से रुपयो, पैसो का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे कि सूचना श्री वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई जिसपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक काईम एसीसीयू सुश्री ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खुर्सीपार वंदिता पनिकर के नेतृत्व मे दिनांक 05.07.2024 को हमराह स्टाफ उप निरीक्षक युवराज साहू, आरक्षक 455 संदीप कुर्रे, ए०सी०सी०यू० सिविल टीम सउनि चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक रिंकू सिंह 1622 आरक्षक राकेश अन्ना क्रमांक 853 आरक्षक सनत भारती क्रमांक 210 आरक्षक गुनीत निर्मलकर क्रमांक 321 भिलाई के श्रीराम मेडिकल दुकान के उपर कमरा श्रीराम चौक खुर्सीपार रेड कार्यवाही किया जहां पर 1. सुमीत सिंह पिता स्व० गणेश सिंह उम्र 24 साल साकिन जोन 2 बालाजी नगर खुर्सीपार 2. सुरज महतो पिता भुवाली महतो उम्र 27 साल साकिन एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार 3. अनिल अडिलाय पिता राजू उम्र 40 साल साकिन पुराना बस स्टेशन के पास पावर हाउस भिलाई 4. आनंद राव पिता राका राव उम्र 26 साल साकिन एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार 5. पंकज दास पिता लक्ष्मी दास उम्र 28 साल साकिन जोन 2 सेक्टर 11 गौतम नगर खुर्सीपार 6. शेखर सिंह पिता स्व० जय सिंह उम्र 21 साल साकिन पावर हाउस शितला मंदिर के पास छावनी मिलाई 7. जी० गौतम पिता स्व० दुर्योधन उम्र 25 साल साकिन सडक 38 जोन 2 खुर्सीपार 8. शेख सानु पिता शेख रहमान उम्र 28 साल साकिन शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार 9. विशाल कुमार पिता राजू कुमार उम्र 23 साल साकिन पावर हाउस सपना टाकिज के पीछे छावनी मिलाई 10. बोल बम महतो पिता शंकर महतो उम्र 26 साल साकिन साकिन एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले उक्त व्यक्तियो का तलाशी लेने पर जुमला रकम 58.820 रूपये एवं 52 पत्ती तास बरामद हुए आरोपीगणो के विरूद्ध नवीन कानुन के तहत धारा 5 जुआ. प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button