Rakesh Tikait on Modi: मोदी अगर प्रधानमंत्री बने रहे तो 2024 में बिक जाएगा देश

टिकैत ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा लिया जाए। उन्हें गिरफ्तार करके आगरा जेल में बंद किया जाए। टिकैत ने कहा है कि अजय मिश्रा अगर इस्तीफा नहीं देते हैं तो किसान इसके लिए आंदोलन करेंगे।
Rakesh Tikait on Modi: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने टिकैत ने कहा है कि अगर 2024 तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने रह गए तो ये देश बिक जाएगा। बाराबंकी में भारतीय किसान यूनियन के वार्षिक सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे टिकैत लखीमपुर खीरी हिंसा मामले और कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर बरसे।
न्यूज 24 के अनुसार, टिकैत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का किसान इस सरकार को 10 में से जीरो नंबर देगा। उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी रेड कारपेट पर की गई है।
टिकैत ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा लिया जाए। उन्हें गिरफ्तार करके आगरा जेल में बंद किया जाए। टिकैत ने कहा है कि अजय मिश्रा अगर इस्तीफा नहीं देते हैं तो किसान इसके लिए आंदोलन करेंगे। टिकैत ने कहा कि 26 अक्टूबर को भारतीय किसान यूनियन लखनऊ में एक बड़ी पंचायत करने जा रही है। वहां इस पर मंथन होगा।
एक सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी में कारों के एक काफिले ने चार किसानों को रौंद दिया, जिसके जवाब में भाजपा के 2 कार्यकर्ता मारे गए। यह क्रिया के बदले की गई प्रतिक्रिया थी। वह हत्या में शामिल लोगों को अपराधी नहीं मानते। कोयले की कमी के चलते ब्लैकआउट की संभावना पर टिकैत ने कहा कि सरकार बिजली को प्राइवेट हाथों में बेचने वाली है, जिसके बाद रेट भी बढ़ा दिए जाएंगे। 7 रुपए यूनिट बिजली के दाम बढ़ाकर 15 रुपए प्रति यूनिट कर दिए जाएंगे। यह सब सोची समझी साजिश का हिस्सा है।
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए योगी सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल और जांच आयोग को खारिज किया है। मोर्चा ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे 18 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी रेल रोको प्रदर्शन का आह्वान करेंगे। एसकेएम 3 अक्टूबर को लखीमपुर में हुई हिंसा के मामले में मंत्री अजय मिश्रा को हटाए जाने जाने की मांग कर रहा है।