छत्तीसगढ़भिलाई

बीएसपी प्रवर्तन विभाग की टीम ने सेक्टर 6 के 42 मकान को अवैध कब्जे धारी से मुक्त कराया…

भिलाई : बीएसपी प्रवर्तन विभाग की टीम ने सेक्टर 6 के 26 मकान से अभी कब्जा हटाया इस दौरान मकान के दरवाजा खिड़की जहां निकाल दिए गए वहीं नल के कनेक्शन काट दिए गए इन मकानों में लंबे समय से अवैध कब्जाधारियों का कब्जा था और मकान कुछ रसूखदार एवं अपराधी तत्वों के लोगों द्वारा किराया पर चलाए जा रहा था ऐसे ही एक मकान में फिनायल और अगरबत्ती का कारखाना भी संचालित था इस मकान से भारी संख्या में फटाका भी जप्त किया गया है।

बीएसपी प्रवर्तन विभाग की टीम ने सेक्टर 6 के 42 मकान को अवैध कब्जे धारी से मुक्त कराया...

इसके अलावा संपदा न्यायालय के डिक्री आदेश क्रमंक -59/2024 के अनुपालन में आवास 7B/38/6 को अवैध कब्जे से खाली करवाकर लाइसेंसधारी को सुपुर्द किया गया। सड़क-38, में ही एक अन्य आवास क्रामंक -8Q को भी अवैध कब्जेधारी से खाली करवाकर रखरखाव कार्यालय को सौपा गया।

बीएसपी प्रवर्तन विभाग की टीम ने सेक्टर 6 के 42 मकान को अवैध कब्जे धारी से मुक्त कराया...

कार्यवाही के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट योगिता बंजारे, सीएसपी भिलाई श्री सत्य प्रकाश तिवारी, टीआई कोतवाली राजकुमार लहरे, टीआई भट्टी प्रशांत तिवारी, टीआई वैशालीनगर ममता अली शर्मा, टीआई नेवई आनंद शुक्ला आदि सहित भारी पुलिसबल उपस्थित था ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button