छत्तीसगढ़भिलाई

ओएचपी-बी में लंप आयरन ओर क्रशिंग यूनिट ने बनाया नया रिकॉर्ड…

भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट-बी (ओएचपी-बी) स्थित लंप आयरन ओर क्रशिंग यूनिट में जून 2024 माह में 1,04,473 टन की उच्चतम लंप क्रशिंग दर्ज किया गया। फरवरी 2024 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 97,002 टन को पार करते हुए क्रशिंग यूनिट ने यह नया रिकाॅर्ड बनाया।

ओएचपी-बी में लंप आयरन ओर क्रशिंग यूनिट ने बनाया नया रिकॉर्ड...

नई क्रशिंग यूनिट आयरन ओर लंप को आयरन ओर फाइन्स में क्रश करती है, जिसका उपयोग सिंटर प्लांट द्वारा सिंटर बनाने के लिए किया जाता है। इस यूनिट का उद्घाटन 9 दिसंबर 2023 को किया गया था। लंप अयस्क क्रशिंग यूनिट से क्रश्ड आयरन ओर फाइन्स की गुणवत्ता प्लांट की कैप्टिव खदानों में घटते आयरन ओर भंडार से आपूर्ति किए गए फाइन्स की तुलना में बेहतर है।

आयरन की उच्च मात्रा और न्यूनतम गैंग कम्पोनेंट के साथ, नई क्रशिंग यूनिट से क्रश्ड आयरन ओर फाइन्स से उत्पादित सिंटर अधिक क्षमता और बेहतर गुणवत्ता की होती है, जिसके परिणामस्वरूप ब्लास्ट फर्नेस में हाॅट मेटल उत्पादन प्रक्रिया की टेक्नो-इकानाॅमिक्स में महत्वपूर्ण सुधार सुनिश्चित हुआ है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button