मूर्ति विसर्जन करने जा रहे भक्तों को कार ने मारी टक्कर, लखीमपुर जैसी घटना
जसपुर में हुई घटना को लेकर कहा जा रहा है कि कुचलकर जाने वाली गाड़ी में गांजा भरा हुआ था।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लखीमपुर खीरी जैसी घटना का वीडियो सामने आया है। दुर्गा विसर्जन करने जा रहे हैं भक्तों को तेजी से आ रही कार ने मारी टक्कर। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रबुद्धजनों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को दुखद और हृदय विदारक बताते हुए जानकारी दी है कि दोषियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस घटना पर कहा है कि छत्तीसगढ़ में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं, अब क्या धार्मिक जुलूस निकालने वालों को ऐसे ही कुचल दिया जाएगा। जशपुर एसपी को तत्काल हटाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और घायलों के तुरंत इलाज कराए जाने की मांग की है।
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है। मीनाक्षी सीरियन (@Minakshishriyan) ने लिखा, लखीमपुर में वोटों की खीर के लिए सियासी पर्यटन करने वाले क्या छत्तीसगढ़ के जसपुर भी जाएंगे जहां भक्तों की भीड़ को गाड़ी क्रूरता से कुचलते हुए निकल गई। दिलीप मंडल (@profdilipmandal) ने लिखा लखीमपुर में भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी। आरोपी को गिरफ्तार करने में योगी आदित्यनाथ को कई दिन लग गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस घटना के दोषियों को गिरफ्तार करवाने में कितना समय लगाते हैं। यह देखना होगा।
आशीष जैन (@jain111) ने लिखा, सुबह सुबह सिंघु बॉर्डर पर नृशंस हत्या और शाम को छत्तीसगढ़ के जशपुर में कार से रौंदने का वीडियो। पता नहीं इंसान की शक्ल में कितने जानवर घूम रहे हैं। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने लिखा, हिंदुओं पर संप्रदाय प्रोफाइलिंग और हमने काया दूसरा ऐसा उदाहरण है, जबकि भूपेश बघेल गांधी भाई बहनों को यूपी में राजनीतिक आधार ढूंढने के लिए मदद करने में व्यस्त हैं।
गौरतलब है कि हाल में ही इसी तरह की एक घटना लखीमपुर खीरी में भी हुई थी। जिसमें एक जीप ने किसानों को रौंद दिया था। अभी इस मामले में जांच प्रक्रिया चल रही है।