
भिलाई। नगर निगम भिलाई के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह के निवास पर अचानक भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह अचानक पहुंच गए। दया सिंह से संगठन के साथ-साथ निगम में चल रहे कार्यों व संगठनात्मक दृष्टि से चर्चा की और आगे बेहतर काम करने के लिए रामप्रताप सिंह ने दया को टिप्स दिए।
इसके अलावा दया सिंह ने भोले बाबा की बारात के आयोजन के संबंध में बताया। रामप्रताप सिंह को भी पिछले बार आमंत्रण दिया गया थे लेकिन वे निजी कारणों की वजह से पहुंच नहीं पाए थे। उन्हें भोले बाबा की तस्वीर भेंट करते हुए रामप्रताप सिंह से सदैव आशीर्वाद और मार्गदर्शन बनाए रखने की बात कही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे