भिलाई: अध्यक्ष (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग) हंसराज गंगाराम अहीर ने छत्तीसगढ़ राज्य के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे के दौरान 28 जून 2024 को भिलाई का दौरा किया। हंसराज अहीर के साथ सलाहकार (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग) राजेश कुमार ने भिलाई निवास में निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र) अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशकगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण नीतियों के कार्यान्वयन और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) व अन्य संगठनों में अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए किए गए कल्याणकारी उपायों के विषय पर बैठक की।
हंसराज अहीर, अध्यक्ष (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग) की अध्यक्षता में हुई बैठक में, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों में, सीईओ (जिला पंचायत, दुर्ग) अश्विनी देवांगन, डीप्टी कमिश्नर (छत्तीसगढ़ आदिम जाति और अनुसूचित जाति विभाग) प्रज्ञान सेठ, सहायक आयुक्त (छत्तीसगढ़ आदिम जाति और अनुसूचित जाति विभाग) हेमंत सिन्हा, निदेशक (औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, दुर्ग) आशुतोष पाण्डेय शामिल हैं।
इस बैठक में बीएसपी प्रबंधन की तरफ से कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बी के गिरी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र और सेल-चंद्रपुर फेरो अलॉय संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों में, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) संदीप माथुर, सेफी के चेयरमैन और अध्यक्ष (ओए-बीएसपी) एन के बंछोर, महासचिव (ओए-बीएसपी) परविंदर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (एफ एंड ए-सेल-सीएफपी, चंद्रपुर) बीएम मोहरकर, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर- सीएफपी, चंद्रपुर)विश्वनाथ बी, महाप्रबंधक (एचआर-आईआर एंड सीएलसी) जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक (बीई) एम के दुबे, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन नायर, महाप्रबंधक (एचआर-ईडी, सचिवालय) एच शेखर, महाप्रबंधक (एचआर-डीआईसी, सचिवालय) अतुल नौटियाल बैठक में उपस्थित थे।
प्रारंभ में, बैठक के एजेंडे और महत्व पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। उप प्रबंधक (एचआर, एस जेड-1) सुश्री शालिनी चौरसिया ने ओबीसी के लिए आरक्षण नीति के क्रियान्वयन, अन्य संबंधित विषयों एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के निष्पादन और विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा हुई। जिसके अवलोकन के पश्चात विभिन्न गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया। विदित हो कि अध्यक्ष (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग) हंसराज गंगाराम अहीर के साथ आईएएस, सचिव आशीष उपाध्याय और सलाहकार (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग) राजेश कुमार भी 28 से 29 जून 2024 तक छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे