President Droupadi Murmu Address: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में NEET पेपर लीक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार ‘नीट पेपर लीक’ में शामिल लोगों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. राष्ट्रपति ने कहा कि ‘हाल ही में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक से सख्ती से निपटा जा रहा है, सरकार का ध्यान परीक्षा प्रक्रिया को बेहतर बनाने पर है.’
दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए मुर्मू ने कहा, ‘सरकार जांच कराने और पेपर लीक में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है.’ उन्होंने कहा, ‘पेपर लीक जैसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, हमें राजनीति से ऊपर उठकर समाधान खोजने की जरूरत है.’
अभिभाषण में आपातकाल का भी जिक्र
राष्ट्रपति ने अभिभाषण में 1975 के आपातकाल को ‘काला अध्याय’ बताया. बुधवार को लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने भी आपातकाल पर बात की थी. उसके बाद सदन में आपातकाल की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया था.
‘मोदी 3.0 में उठाए जाएंगे ऐतिहासिक कदम’
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बनी सरकार ऐतिहासिक फैसले लेगी. उन्होंने कहा, ‘देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है. लोगों ने इस सरकार पर तीसरी बार भरोसा जताया है. लोग जानते हैं कि सिर्फ यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है.’
संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण
राष्ट्रपति ने आगे कहा, ’18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है. इस लोकसभा का गठन अमृतकाल के शुरुआती वर्षों में हुआ था. यह लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 56वें वर्ष की भी साक्षी बनेगी. आगामी सत्रों में यह सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावी दस्तावेज होगा. बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.’
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे