छत्तीसगढ़भिलाई

पूर्व पार्षद जय प्रकाश यादव ने अपने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय भसीन को दी भावभीनी श्रधांजलि…

भिलाई / पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जय प्रकाश यादव ने परम श्रद्धेय स्वर्गीय विद्यारतन भसीन की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके निवास में श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना की शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में दुख को सहने की शक्ति और संबल प्रदान करे।

पूर्व पार्षद जय प्रकाश यादव ने अपने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय भसीन को दी भावभीनी श्रधांजलि...

आगे श्री यादव ने स्वर्गीय भसीन की बातों को याद करते हुए कहा कि आपकी कमी हमेशा खलती रहेगी आपके विचार हमें प्रेरणा देते रहेंगे। आप राजनीति के क्षेत्र में ध्रुव तारें के रूप में सदैव जगमगाते रहेंगे और हम सभी को आपका आशीर्वाद मिलता रहेगा। जन- जन के नेता माननीय स्वर्गीय विद्यारतन को सादर श्रधांजलि देते हुए उनको कुछ पंक्तिया सादर समर्पित हैं-
“फिर शान इस शहर को, नई आप से मिली.
मुस्कान इस शहर को, नई आप से मिली.
पाकर के साथ आपका, किस्मत बदल गयी.
पहचान इस शहर को, नई आप से मिली”।
“कस्बा दिया था आपको, शहर बना दिया.
कितनो को रोजगार दिया, घर बना दिया.
किस तरह शुक्रिया हुजूर, आप का करे.
तकदीर बना दी, मुकद्दर बना “दिया।
“हर गांव, वार्ड में आपकी, चर्चा बड़ी हुजूर.
मन मे है आपके लिए, श्रद्धा बड़ी हुजूर.
हरदम हमारे वास्ते, तत्पर खड़े रहे.
तत्पर तुम्हारे वास्ते, जनता खड़ी थी हुजूर”।
“दुःख दर्द आये हमको, तो दुखिया बना लिया.
सुख अपना बाँट करके, सुखिया बना दिया.
सुख दुःख में साथ यूँ ही, सदा आपका मिले.
ये सोचकर हमने आपको मुखिया बना दिया”।
“जीवन मे कोई आपसा, देखा कभी नही.
सज्जन स्वभाव आपसा, देखा कभी नही.
हम भाग्यशाली थे, जो हमें आप मिले.

पूर्व पार्षद जय प्रकाश यादव ने अपने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय भसीन को दी भावभीनी श्रधांजलि...

व्यक्तित्व हमने आपसा, देखा नही कभी”। यादव ने बताया कि सरल, सहज, ईमानदार, मिलनसार, सभी के सुख दुःख के साथी एवं मददगार हमारे परम् आदरणीय पूर्व विधायक माननीय विद्यारतन भसीन जी आप सदैव सभी के दिलो में राज करोगे एवं रहोगे।

“”जब तक सूरज चांद रहेगा,
विद्यारतन भसीन जी आपका नाम रहेगा””।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button