दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 09 में गिरधारी नगर पुलिया से लेकर आर्या ब्यूटी पार्लर तक सड़क डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया इसके अलावा महापौर ने भाजपा कार्यालय के पास सड़क डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।
उन्होंने अफसरों से कहा कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ रोड पर पानी का जमाव न हो इसके लिए स्लोप मेंटेन पर लापरवाही नहीं बरती जाए। महापौर धीरज बाकलीवाल के संग एमआईसी सदस्य संजय कोहले,दीपक साहू,वार्ड पार्षद विजेंद्र भारद्वाज,भास्कर कुंडले,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता संजय ठाकुर उपअभियंता विकास दमाहे एवं ठेकेदार मौजूद थे।
डामरीकरण कार्य 6.50 लाख की लागत से किया जा रहा है। करीब 250 मीटर लंबी सड़क का डामरीकरण प्रारंभ किया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि डामरीकरण निर्माण कार्य में लापरवाही न करें बरसात का पानी सड़क में जल जमाव न हो।महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया डामरीकरण कार्य निरीक्षण के दौरान, क्वालिटी बेहतर रखने दिये सख्त निर्देश दिए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे