सुपेला: प्रार्थी जितेन्द्र गिरी निवासी लक्ष्मी नगर सुपेला द्वारा दिनांक 19.06.2024 की रात्रि करीबन 07.45 बजे अपने घर से थोड़ा चाय ठेला में बैठा था उसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला सुनील चौधरी आया और अपने छोटे भाई के साथ के साथ हुए विवाद को लेकर गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे धारदार चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से गले के पास प्राणघातक वार किया। प्रार्थी द्वारा बचाव करने पर चाकू पैर में लगा। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सुनील चैधरी की तलाश में लग गई।
इसी दौरान आरोपी सुनील चौधरी को लक्ष्मी मार्केट सुपेला में घेराबंदी का पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए धारदार चाकू बरामद कराया। आरोपी को आज दिनांक 20.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. उपेन्द्र सिंह, आर. बसंत मढरिया एवं विशाल सिंह का विशेष योगदान रहा।
आरोपी – सुनील चैधरी पिता बिजेन्द्र चैधरी उम्र 33 साल निवासी लक्ष्मी मार्केट सुपेला।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे