छत्तीसगढ़भिलाई

बीएसपी सीएसआर द्वारा आयोजित त्रैमासिक ड्राई फ्लावर प्रशिक्षण का समापन…

भिलाई: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के तत्वाधान में, महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत, ग्राम पिपरछेड़ी में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के सहयोग से त्रैमासिक ड्राई फ्लावर प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। तीन माह से चल रहे इस प्रशिक्षण का समापन 19 जून 2024 को महाप्रबंधक (डब्ल्यूआरएम) श्रीमती अनुपमा कुमारी के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

बीएसपी सीएसआर द्वारा आयोजित त्रैमासिक ड्राई फ्लावर प्रशिक्षण का समापन...

ड्राई फ्लावर प्रशिक्षण के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन, प्रबंधक (छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड) केहरी, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा कुमारी ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए कृतियों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि इन कलाकृतियों को आकर्षक फ्रेमिंग कराकर आप इनको व्यवसायिक रूप से अच्छी तरह से मार्केट में बेच सकती हैं एवं अपनी आमदनी को बढ़ा सकती हैं।

कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (सीएसआर) के के वर्मा द्वारा तथा संयोजन सहायक (सीएसआर) बुधेलाल, शरद कुमार साहू एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के नितेश कुमार द्वारा किया गया।

इस प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षिका श्रीमती लता चक्रदेव द्वारा गांव की महिलाओं को तीन महीने तक ड्राई फ्लावर शिल्प प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में ग्राम पीपरछेड़ी की कुल 30 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के साथ ही प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को 3,000 रुपये प्रतिमाह प्रशिक्षण भत्ता (स्टाइपेंड) भी प्रदान किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button