दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पंडित रविशंकर स्टेडियम में
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में 21 जून 2024 को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में सुबह 6 बजे से 07 बजे के मध्य किया जाएगा। कार्यक्रम को गरिमामयी रूप देने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक द्वारा आम नागरिकों, जिले के खेल संघ संस्थाओं के अध्यक्ष व सचिव से इस अवसर पर अधिक से अधिक खिलाड़ियों के साथ उपस्थित होने हेतु अनुरोध गया है।
सहकारी समितियों में खाद, बीज का पर्याप्त भण्डारण परेशानी से बचने अग्रिम उठाव करें किसान
दुर्ग / दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के कार्यक्षेत्र जिला दुर्ग/बालोद/बेमेतरा के से सम्बद्ध 311 सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से खरीफ सीजन 2024 हेतु खाद, बीज एवं नगदी ऋण वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। किसानों की सुविधा हेतु यूरिया, सुपर फास्फेट, डी.ए.पी, इफको, पोटाश एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता समितियों में करा दी गयी है जिसका अग्रिम उठाव किसान कर रहें किन्तु अभी भी बहुत से किसान वर्षा प्रारंभ करने का इंतजार कर रहे है, इस कारण से खाद का उठाव भी नहीं किये है।
वर्षा प्रारंभ होते ही खेती-किसानी का कार्य जोर पकड़ने लगेगा तथा किसानों द्वारा समितियों में खाद उठाव के लिए भीड़ लगेगी जिससे निजात पाने के लिए सहकारी समितियों द्वारा किसानों से अपील की जाती है कि वे खाद का अग्रिम भण्डार कर अपने खेती लायक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कर लेंवें।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग ने प्रभारी नोडल अधिकारी हृदेश शर्मा के अनुसार बैंक कार्यक्षेत्र के कुछ स्थानों में डी.ए.पी. का अभाव हो सकता है जिसके विकल्प के रुप में किसान एन.पी.के. खाद 20ः20ः013, 12ः32ः16, 20ः20ः0 एवं सिंगल सुपर फास्फेट यूरिया का उपयोग कर सकते है।
बैंक द्वारा किसानों से अपील की जाती है कि वे परेशानियों से बचने के लिए अग्रिम उठाव सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठावें। खाद, बीज का अग्रिम उठाव एवं ऋण वितरण में यदि किसान को कोई परेशानी आती है तो वे अपने नजदीकी शाखा के शाखा प्रबंधक से संपर्क कर सकते है।
आर.टी.ई. के तहत एडमिशन हेतु फर्जीवाड़ा करने वालों पर होगी एफआईआर
दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2024-25 हेतु एडमिशन में हुई गड़बड़ी की जांच करायी गई। जांच उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित पालकों क्रमशः भुनेश्वर कुमार निनान्वे एवं बनारसी साहनी के विरूद्ध प्रथम प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पुलिस अधीक्षक को दस्तावेज प्रेषित कर दी गई है। ज्ञात हो कि उक्त पालकों द्वारा फर्जी दस्तावेज के आधार पर आर.टी.ई. के तहत अपने बच्चे का प्रवेश की प्रत्याशा में एक से अधिक आवेदन किया गया है।
सभी आवेदनों में आधार नंबर एक समान है किन्तु पता अलग-अलग है। इससे प्रतीत हो रहा है कि पालकों/आवेदकों द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है। उनके द्वारा ऑनलाईन आवेदन करते समय घोषणा की गई है कि सत्यापन करने पर कोई जानकारी झूठी या असत्य पायी जाती है तो बच्चे का प्रवेश रद्द कर अपने विरूद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई किये जाने की जानकारी दी गई।
गंभीर बीमारी की उपचार हेतु विशेष हेल्थ सहायता योजना
दुर्ग / भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के स्वायत संगठन डॉ. अम्बेडकर फॉऊण्डेशन के द्वारा जनवरी 2024 से विशेष हेल्थ सहायता योजना संचालित जा रही है। जिसमें गंभीर रोगों जैसे लीवर से संबंधित, ब्रेन से संबंधित, कैन्सर, किडनी से संबंधित रोग एवं अन्य ऐसे रोग जिसे सामान्यता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राही इलाज कर पाने में सक्षम नहीं होते है, उन्हें ईलाज हेतु सहायता दी जाती है।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री अमित सिंह परिहार से मिली जानकारी अनुसार ऐसे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के हितग्राही जिनकी प्रतिवर्ष की आय सीमा 3 लाख रूपए तक है, योजना का लाभ ले सकते है। इसके लिए भारत के 17 विशेष अस्पतालों को इलाज हेतु अधिसूचित किया गया है। जिसमें योजना के निर्धारित सीमा तक की राशि का लाभ लेकर अपना ईलाज करा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु उप संचालक समाज कल्याण से मोबाइल नंबर 9302445914 में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
सात दुकान संचालकों की प्रतिपूर्ति राशि समपृहत
दुर्ग / सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में निर्धारित तिथि तक राशन सामग्री का भंडारण करना अनिवार्य होता है, ताकि समय पर राशनकार्डधारी राशन का उठाव कर सकें। आगामी माह का राशन भंडारण करने के लिए पूर्व माह की 10 तारीख तक अनिवार्य रूप से नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदाय केन्द्रों में डीडी जमा करना होता है या निर्धारित राशि नेफ्ट करना होता है।
शा.उ.मू. दुकान के संचालकों के द्वारा समय पर राशि जमा किये जाने की नियमित रूप से मानिटरिंग की जाती है। उक्त जानकारी देते हुए खाद्य नियंत्रक सी.पी. दीपांकर ने बताया कि माह जून 2024 के लिए 10 मई 2024 तक निर्धारित राशि का डीडी जमा नहीं करने वाले कुल 10 दुकान संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था।
18 जून 2024 खाद्य नियंत्रक के समक्ष में उक्त दुकान संचालकों की सुनवाई की गई तथा निर्धारित समय पर डीडी जमा नही करने के कारण दुकान संचालकों के द्वारा जमा की गई प्रतिभूति राशि समपृहत की गई। कुल 07 दुकान संचालकों का दुकान आई डी- 431004262, 431004118, 431004190, 431004245, 431004246, 431004206 तथा 431004192 से 5000-5000 रूपए, 431004238 से 4000 रूपए, 431004137 से 2500 रूपए तथा 431004203 से 2000 रूपए की राशि समपृहत की गई। कुल 43 हजार 500 रूपए की राशि वसूल की गई है।
जिला चिकित्सालय में विश्व सिकल सेल दिवस का आयोजन
दुर्ग / विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर 19 जून 2024 को जिला चिकित्सालय दुर्ग में विश्व सिकल सेल दिवस का आयोजन किया गया है। सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विधायक गजेन्द्र यादव भी शिरकत करेंगे। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमंत साहू से मिली जानकारी अनुसार देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा 01 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय सिकल सेल एनिमिनया उन्मूलन प्रारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत 2023 से 2026 तक 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग किये गये सभी व्यक्तियों को सिकल सेल जेनेटिक कार्ड प्रदाय किया जा रहा है। सिकल सेल रोग के पहचान, सिकल सेल वाहक तथा रोगियों को प्रेरित करने सिकल सेल संबंधित प्रारंभिक जांच आदि किये जाने हेतु यह दिवस मनाया जाता है। नगरवासियों से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में जिला चिकित्सालय आकर निःशुल्क सिकल सेल का जांच कराये ताकि समय पर बीमारी का पता चल सके तथा सिकल सेल से पीड़ित मरीजों का यथाशीघ्र ईलाज प्रारंभ हो सके।
वाराणसी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया किसानों को संबोधित, किसान सम्मान निधि के तहत 17वीं किस्त जारी
दुर्ग / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देशभर के किसानों को बड़ी सौगात दी। दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में सम्मिलित हुए। उन्होंने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की। देशभर के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से पैसे पहुँचे। 17वीं किस्त के तहत इस योजना के लाभार्थियों के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। दुर्ग जिले के 82337 किसानों के खातों में 16 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि अंतरित की गई। अपने खाते में राशि जमा होने से जिले के किसानों ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की कृषक हितैषी योजनाओं की सराहना की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने काशी के किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। काशी की पवित्र भूमि से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अब तक श्पीएम किसान सम्मान निधिश् से करोड़ों किसान लाभान्वित हुए हैं, यह योजना किसानों के जीवन को आसान व कृषि को प्रोत्साहित करने की दिशा में ऐतिहासिक साबित हुई है। वाराणसी में अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कृषि सखी के तौर पर काम कर रहे स्व सहायता समूह की 30,000 से ज्यादा महिलाओं को सर्टिफिकेट भी जारी किए।
कृषि विज्ञान केंद्र अँजोरा में जिले के लगभग 100 किसान इस कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने इस दौरान किसानों से चर्चा की। उन्होंने किसानों को धन की खेती के साथ ही दलहन, तिलहन और सब्ज़ियों की खेती करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने किसानों से पशु पालन के क्षेत्र में व्यावसायिक पहल के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे, डॉ संजय(निदेशक कामधेनु विवि), जिलाअध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा विनायक ताम्रकार, ज़िले के किसान एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे