छत्तीसगढ़दुर्घटना

भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त यात्री का फिसला हाथ, जवान ने बचाई जान

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से यात्री के गिरने का वीडियो सामने आया है। गनीमत ये रही कि वहां तैनात RPF के प्रधान आरक्षक SK तिवारी ने बिना देरी किए दौड़कर ट्रेन के नीचे जाते यात्री को पकड़ा और अपनी तरफ खींच लिया।

ट्रेन के नीचे जाते हुए युवक को जवान ने खींचा। - Dainik Bhaskar

 

RPF से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार शाम पावर हाउस रेलने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की है। बिलासपुर के शुभम बिहार कॉलोनी निवासी परमेंद्र पांडेय पावर हाउस रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था। अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग से चलकर शाम 6.42 बजे भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंची और 6.42 बजे छूट गई।

दौड़कर ट्रेन में चढ़ते समय गिरा

ट्रेन को चलता देख परमेंद्र समान लेकर दौड़ा और ट्रेन में चढ़ने लगा, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और ट्रेन के बगल से गिर गया। इससे पहले की वह प्लेट फार्म और ट्रेन के गैप में फंसकर ट्रेन की ट्रक में पहुंचता ड्यूटी पर उपस्थित प्रधान आरक्षक एस के तिवारी ने उसे देख लिया। तिवारी ने तुरंत दौड़ लगाई और उसे पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि एक सेकंड की भी देरी होती तो परमेंद्र ट्रेन के नीचे आ जाता है, लेकिन आरपीएफ जवान ने उसकी जान बचा ली। परमेंद्र काफी घबरा गया था। रेलवे स्टॉफ ने उसे रूम में बैठाया और पानी पिलाया। इसके बाद थोड़ी देर वहीं रेस्ट करने के उसे दूसरी ट्रेन में बैठाकर बिलासपुर के लिए रवाना किया।

वायरल हो रहा CCTV फुटेज

रेलवे स्टेशन में हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि यात्री कैसे ट्रेन से लटका हुआ आया। वो जैसे ही ट्रेन से नीचे गिरा पास खड़े युवक और टीटीई ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पकड़ने वाला युवक भी गिर गया।

वहीं तुरंत RPF के जवान ने यात्री का हाथ पकड़ा और उसे अपनी तरफ खींच लिया, इससे उसकी जान बच गई। इससे उस जवान की काफी प्रशंसा हो रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button