छत्तीसगढ़दुर्गदुर्घटना

व्हीआईपी ड्यूटी में जाने के दौरान यातायात के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सडक दुर्घटना में घायल महिला को तत्काल हास्पिटल पहुंचाया गया…

दुर्ग: यातायात पुलिस दुर्ग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सुशील पाण्डेय, आरक्षक रमेश चंद्राकर, सचिन सुरकार जो कि वरिष्ठ आधिकारियो के निर्देश पर पावर हाउस से कुम्हारी क्षेत्र में व्हीआईपी ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे मार्ग में डबरा पारा ओवर ब्रिज दुर्ग से रायपुर रोड के उपर दो मोटर सायकल चालक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गये इस दौरान पल्सर सवार महिला गंभीर अवस्था में सडक पर गिरी हुई ।

व्हीआईपी ड्यूटी में जाने के दौरान यातायात के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सडक दुर्घटना में घायल महिला को तत्काल हास्पिटल पहुंचाया गया...

पाई गई जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु खुर्सीपार के नजदीक प्राईवेज अस्पताल में वहां से गुजर रहे वाहन को रोकर रवाना कर और परिजन तथा हाईवे पेट्रोलिंग 02 को सूचना दिया गया प्राईवेट हास्पिटल द्वारा महिला की गंभीर अवस्था को देखते हुए उचित ईलाज हेतु अन्य बडे हास्पिटल ले जाने की सलाह दिया गया परिजन के द्वारा बीएम शाह हास्पिटल में ईलाज कराने कहे जाने पर पर हाईवे पेट्रोलिंग 02 के द्वारा तत्काल महिला को बीएम शाह हास्पिटल पहुंचाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस की तत्परता से एक गंभीर घायल महिला को समय पर इलाज मिलने पर जान बचाई गयी।

व्हीआईपी ड्यूटी में जाने के दौरान यातायात के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सडक दुर्घटना में घायल महिला को तत्काल हास्पिटल पहुंचाया गया...

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button