अपराधछत्तीसगढ़भिलाई

सूने मकान से लाखों की चोरी, केस दर्ज…

भिलाई। खुर्सीपार में दुर्गा मंदिर मिलावट पारा वार्ड 46 शर्मा बाडी वर्कशाप के पास खांडे परिवार सोता रहा और चोर दरवाजा खोल आलमारी साफ कर निकल भागे हैं। खुर्सीपार पुलिस ने 7 जून की रात हुई इस वारदात की एफआईआर FIR दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक 30 वर्षीय लूप सिंह खांडे के घर से मोबाईल एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं। खुर्सीपार पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई की है। लूपसिंह ने पुलिस को बताया कि 7 जून की रात 10 बजे घर के सभी लोग खाना खाने के बाद घर का दरवाजा बंद कर सो गये थे।

रात्रि में करीबन डेढ़ बजे लूप के पिता राम खिलावन उठे तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था। उन्होंने पत्नि प्रमिला, लूप सिंह और बहू को जगाया। सभी ने देखा कि रूम के अंदर रखी आलमारी का दरवाजा भी खुला है। सामान चेक करने पर पता चला कि एक मोबाईल एवं आलमारी में रखी चांदी का करधन 40 तोला, एक जोड़ी चांदी की पायल, सोने का नेकलेस, सोने का झूमका, 5 सोने का लाकेट, चांदी का चूड़ा, ब्रेसलेट और नगदी 1580 रूपये सहित आधार कार्ड चोर उठा ले गए। बताया जा रहा कि दरवाजे की सिटकिनी सरका कर चोर भीतर घुसे और दो घंटे के भीतर आराम से चोरी कर निकल भागे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button