छत्तीसगढ़भिलाई

पीपीसी विभाग में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु संचार मंच का आयोजन..

भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र के पीपीसी विभाग (उत्पादन, योजना एवं नियंत्रण विभाग) द्वारा कार्मिकों में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संयंत्र भवन में संचार मंच का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) तुषार कान्त की अध्यक्षता में आयोजित यह कार्यक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन, निष्पादन, गत माह के हाईलाइट्स, वर्तमान उत्पादन योजना, कार्यलयीन काम शत-प्रतिशत हिन्दी में ही सम्पादित करना जैसे विषयों पर केंद्रित था।

मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) तुषार कान्त ने अपने उद्बोधन में उत्पादन संबंधी चुनौतियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है। यह समझने, बोलने एवं लिखने में सहज एवं सरल है। भिलाई इस्पात संयंत्र “क” क्षेत्र में स्थित है, अतः कार्यालयीन काम को शत-प्रतिशत हिंदी में करना, सभी कार्मिकों की नैतिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कार्यलयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए विभागीय कार्मिकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं इसे और बेहतर तरीके से करने के लिये सभी को प्रेरित किया। उन्होंने विभाग में हिंदी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय मार्गदर्शन के लिये अनुभागप्रमुखों की प्रषंसा की।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मोहम्मद नईम द्वारा तकनीकी प्रस्तुति देते हुए इस्पात से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही गत माह में संयंत्र की प्रमुख उत्पादन इकाइयों के निष्पादन रिकाॅर्ड एवं हाईलाइट्स तथा वर्तमान माह जून-2024 में संयंत्र के उत्पादन योजना की जानकारी दी।

कार्मिकों में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मोहम्मद नईम द्वारा हिंदी प्रतियोगिता “श्रुतिलेख” का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम में विभाग के महाप्रबंधकगण जी व्ही राव, व्ही एम कृष्णा एवं श्री संजय दवे तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री तुकाराम साहू ने किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button