देशनई दिल्लीराजनीति

3 करोड़ गरीबों को Modi कैबिनेट 3.0 ने दी बड़ी सौगात…

दिल्ली। पीएम आवास में कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो चुकी है। आज ही सभी मंत्रियों को मंत्रालयों का पदभार मिल सकता है। इससे पहले नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। रविवार शाम आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ कार्यक्रम में 71 अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली है।

Modi कैबिनेट 3.0 ऐसे में संभावनाएं हैं कि मंत्रालयों का बंटवारा भी किया जा सकता है। उससे पहले पीएम ने साउथ ब्लॉक पहुंचकर लगातार पीएम पद का कार्यभार संभाला। प्रधानमंत्री पद संभालते ही पीएम मोदी ने पहला साइन किसान सम्मान निधी की फाइल पर किया । पीएम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों के लिए काम करती रही है।

हम लगातार किसान और खेती के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे। रविवार शाम शपथ लेने वाले 72 मंत्रियों में 30 कैबिनेट मंत्री, 36 राज्य मंत्री और 5 स्वतंत्र प्रभार हैं। खास बात है कि इस बार मोदी सरकार में बड़े स्तर पर नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी NDA के सहयोगी दलों की भी हिस्सेदारी है। इनमें हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, जनता दल यूनाइटेड, तेलुगू देशम पार्टी और अपना दल भी शामिल हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button