मनोरंजन

सिकंदर’ को लेकर आया नया अपडेट, सलमान खान 33000 फुट ऊपर शूट करेंगे खास सीक्वंस, जानें कब होगी रिलीज…

सलमान खान को आखिरी बार स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. वे 18 जून से अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है. उन्होंने आमिर खान अभिनीत ‘गजनी’ का भी निर्देशन किया था. शूटिंग मुंबई में हवाई एक्शन सीक्वेंस के साथ शुरू होगी, जिसमें सलमान एक विमान में समुद्र तल से 33000 फीट ऊपर दिखाई देंगे.

फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार 10 जून को सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्माण के बारे में एक अपडेट साझा किया. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला मिलकर किया है. इस जोड़ी ने इससे पहले ‘किक’ बनाई थी, जिसका निर्देशन साजिद नाडियाडवाला ने किया था. बताया गया है कि इस फिल्म में संगीत प्रीतम देंगे. इसे साजिद की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना माना जा रहा है.

सलमान खान ‘सिकंदर’ से दिखाएंगे दम

‘सिकंदर’ के ईद 2025 पर सिनेमाघरों में आने की संभावना है. बता दें कि एक दिन पहले ही सलमान खान ने कहा था कि जब वो बॉलीवुड पर एकतरफा राज कर रहे थे, तब उन्हें एक बेहद संजीदा फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी. बाद में फिल्म जबरदस्त तरीके से हिट हुई. फिल्म रिलीज होने के कई साल बाद सलमान खान ने उस फिल्म को रिजेक्ट करने का अफसोस जताया. सलमान खान की पहचान ऐसे एक्टर के रूप में होती है, जिनकी फिल्मों में स्टाइल का भरपूर तड़का होता है, उनका स्वैग पूरी फिल्म पर हावी होता है.

सलमान ने किया था ‘बीवी हो तो ऐसी’ से डेब्यू

सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत ‘बीवी हो तो ऐसी’ (1988) से की थी. वे ‘मैंने प्यार किया’ (1989) से रातोंरात मशहूर हो गए थे, जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. भाईजान की 90 के दौर में कई फिल्में सफल रही थीं. वे ‘हम आपके हैं कौन..’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘करण अर्जुन’ और ‘बीवी नंबर 1’ जैसी फिल्मों से मशहूर हुए थे.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button