महंगाई की मार– आम आदमी पर पहले कोरोना और अब महंगाई की मार पड़ी है. डीजल-पेट्रोल के तेजी से बढ़ते हुए दामों की वजह से ट्रांसपोर्ट काफी महंगा हो गया है, जिसकी वजह से सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं. महीने भर पहले 20-30 रुपये किलो में बिकने वाली सब्जियां अब 50-60 रुपये किलो में बिक रही हैं. इस महंगाई ने आमजन की कमर तोड़कर रख दी है. इसके चलते थाली से अब धीरे-धीरे सब्जियां भी गायब होने लगी है. इधर, सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण घरों की रसोई का बजट भी गड़बड़ाने लगा है. वहीं बारिश के बाद अब सब्जियों के दाम में भी बेतहाशा इजाफा हो रहा है. आलम ये है कि हफ्ते भर में सब्जियों के दाम दो गुने हो गए है. जो हफ्ते भर पहले टमाटर 10 रुपए किलो था वो आज कई जगह 60 रुपए किलो हो गया है. जो प्याज 20 रुपए किलो था वह कई जगह 80 रुपए किलो तक हो गया है.
क्या हाल है मध्य प्रदेश में…
ट्रांसपोर्ट महंगा हो जाने की वजह से मुरैना-शिवपुरी और राजस्थान से आने बाले टमाटर, खीरा, लहसन सहित अन्य हरी सब्जियां बाजारों में सीधे दो गुना ज्यादा महंगी हो गई हैं. स्थिति यह है कि टमाटर पिछले महीने तक 20-25 रुपये किलो में बड़ी आसानी से मिल जाया करता था जो अब 50-60 रुपये किलो में मिल पा रहा है. इसी तरह से प्याज 20 रुपये किलो थी जो अब 30-35 रुपये किलो में बेची जा रही है, तोरई की बात करें तो पिछले महीने तक तोरई 20 रुपये किलो थी जो अब 35-40 रुपये किलो में बिक रही है. बैगन 20 रुपये से सीधा 40-50 रुपये किलो तक पहुंच गया है. मिर्ची, खीरा से लेकर पालक और अन्य सब्जियों के अलावा फलों के दाम भी बढ़ गए हैं. ऐसे में मध्यमवर्ग के परिवारों की थाली से सलाद के साथ-साथ हरी सब्जियां लगभग गायब सी हो गई हैं, लोग 20 से 30 रुपये किलो में बिकने बाले आलू, लौकी, करेला के अलावा घरों में दाल और बेसन से बनने बाली सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने लगे हैं.
दिल्ली में सब्ज़ियों के दाम आज और 30 दिन के पहले के
– मटर आज 150 रुपये प्रति किलो, पहले 80 से 100 रुपये प्रति किलो
– टमाटर आज 80 रुपये प्रति किलो, पहले 30 से 40 रुपये प्रति किलो
– गोभी आज 60 रुपये प्रति किलो, पहले 40 रुपये प्रति किलो
– शिमला मिर्च आज 110 रुपये, पहले 60 रुपये प्रति किलो
– भिंडी आज 40 रुपये प्रति किलो, पहले 20 रुपये प्रति किलो
– लौकी आज 40 रुपये, पहले 15 रुपये प्रति किलो
– प्याज आज 50 रुपये, पहले प्रति किलो पहले 35 रुपये प्रति किलो
क्या है पटना में सब्ज़ियों के दाम…
· बैगन – 50 रुपये किलो/ एक माह पहले- 40
· भिंडी – 40 रुपये किलो / एक माह पहले – 25
· करेला – 30 रुपये किलो / एक माह पहले- 25
· प्याज – 50-60 रुपये किलो / एक माह पहले – 35
· टमाटर – 70-80 रूपये किलो / एक माह पहले – 40
· खीरा – 40 रुपये किलो / एक माह पहले – 40
· गोबी – 60 रुपये जोडा / एक माह पहले – 60
· लौकी – 40 रुपये किलो / एक माह पहले – 30
· आलू – 20 रुपये किलो / एक माह पहले – 20
· नेनुआ – 20 रुपये किलो / एक माह पहले – 20
· मूली – 40 रुपये किलो / एक माह पहले- 40
· बोडो – 60 रुपये किलो / एक माह पहले – 50
· परवल – 60 रुपये किलो / एक माह पहले – 60
महाराष्ट्र में कहां तब पहुंचे सब्जियों के दाम
महाराष्ट्र में कोरोना नियमो और लॉक डाउन के वजह से आर्थिक सकंट झेल रहे लोगों को अब जाकर कहीं थोड़ी राहत मिल रही थी वैसे ही अब लोगों पर सब्जियों के आसमान छूते दामों ने मुसीबतें बढ़ा दी है. पिछले एक महीने में रोजमर्रा में लगने वाली सब्जियों के दाम दुगने हो गए हैं, इनमें टमाटर, प्याज , हरी मिर्च के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं.
– टमाटर आज : 45 रु प्रति किलो / पहले 25 रु प्रति किलो
– प्याज आज : 40 रु प्रति किलो / पहले 25 रु प्रति किलो
– बैंगन : आज 40 रु प्रति किलो/ पहले 20 रु प्रति किलो
– गाजर : आज 40 रु प्रति किलो / पहले 30 रु प्रति किलो
– हरी मिर्च : आज 60 रु प्रति किलो/ पहले 44 रु प्रति किलो
– मटर : आज 120 रु प्रति किलो/पहले 75 से 80 रु प्रति किलो
– धनिया : आज 50 रु प्रति जोड़ी /पहले 30 रु प्रति किलो
– बीन्स : आज 80 रु प्रति किलो / पहले 40 रु प्रति किलो
रिटेल मार्केट के दाम
– टमाटर : आज 60 रु प्रति किलो / पहले 32 रु प्रति किलो
– प्याज : आज 60 रु किलो / पहले 40 रु प्रति किलो
– बैंगन : आज 60 रु किलो / पहले 30 रु प्रति किलो
– गाजर : आज 60 रु किलो / पहले 40 रु प्रति किलो
– हरी मिर्च : आज 80 रु किलो / पहले : 60 रु प्रति किलो
– मटर : 160 रु किलो / पहले : 120 रु किलो प्रति किलो
– धनिया : आज 80 रु प्रति जुड़ी / पहले 60 रु प्रति किलो
छत्तीसगढ़ मे टमाटर हुआ लाल, जानें क्या है बाकी सब्जियों के दाम
राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. स्थिति यह है कि लौकी 30 रुपए किलो के नीचे नहीं बिक रही है. वहीं टमाटर भी 80 रुपए किलो तक बिक रहा है. थोक सब्जी विक्रता संघ का कहना है कि इस बार दीवाली में भी राहत नजर नहीं होगी. वहीं हरा धनिया तक 140 रुपए तक पहुंच गया है. लौकी तक 40 रुपए किलो तक बिक रही है. आम लोगों का कहना है कि अब बजट चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. प्रदेश भर से सब्जियां डूमरतराई बाजार आती हैं और यहीं से प्रदेश भर के लिए सब्जियां जगह-जगह भेजी जाती है। इसके जिला अध्यक्षश्रीनिास रेड्डी का कहना है कि अभी सब्जियों के दाम और बढ़ेंगे. उनका कहना है कि मौसम की मार के साथ पेट्रोल डीजल के दाम, किसानों की हड़ताल, ट्रांसपोर्टस की हड़ताल भी इसके कारण है. उनका कहना है कि इस बार दीवाली में भी थाली का बजट बिगड़ेगा.
सब्जियों के दाम
गोभी 80 रुपए किलो
टमाटर 60 रुपए किलो
टिंडा 120 रुपए किलो
हरा धनिया-140 रुपए किलो
तोरई -60 रुपए
गाजर-60 रुपए
भटा-40 रुपए
मूली -50 रुपए
बीन्स-120 रुपए किलो
बरबट्टी-80 रुपए
परवल-80 रुपए
भिंडी-60 रुपए किलो
क्या है चंडीगढ़ में महंगाई की मार
चंडीगढ़ में भी सब्जियों के आसमान छूते दामों ने लोगों के घरों की बजट की मुसीबतें बढ़ा दी हैं, पिछले एक महीने में रोजमर्रा में लगने वाली सब्जियों के दाम दुगने हो गए हैं, इनमें टमाटर, प्याज, हरे मटर, हरी मिर्च के दाम सबसे ज्यादा बढ़े हैं.
अभी के और एक महीने पहले के दाम-
टमाटर आज : 40 रु प्रति किलो, पहले 20 रु प्रति किलो
आलू आज : 30 रु प्रति किलो, पहले 15 रु प्रति किलो
प्याज आज : 40 रु प्रति किलो, पहले 25 रु प्रति किलो
भिंडी 60: रु प्रति किलो, पहले 30 रु प्रति किलो
बैंगन : आज 30 रु प्रति किलो, पहले 20 रु प्रति किलो
लौकी: आज 40 रु प्रति किलो, पहले 20 रु प्रति किलो
गाजर : आज 50 रु प्रति किलो, पहले 30 रु प्रति किलो
गोबी:आज 60 रु प्रति किलो, पहले 50रु प्रति किलो
हरी मिर्च : आज 60 रु प्रति किलो, पहले 40 रु प्रति किलो
कद्दू :आज 40 रु प्रति किलो, पहले 20 रु प्रति किलो
अरबी:आज 40 रु प्रति किलो, पहले 20 रु प्रति किलो
मटर : आज 130 रु प्रति किलो, पहले 80 रु प्रति किलो
धनिया : आज 40रु प्रति जोड़ी, पहले 30 रु
बीन्स : आज 60 रु प्रति किलो, पहले 40 रु प्रति किलो
अदरक:आज 80 रु प्रति किलो, पहले 60 रु प्रति किलो
लहसुन: आज 100 रु प्रति किलो, पहले 80 रु प्रति किलो
क्या है जयपुर की मुहाना सब्जी मंडी में सब्जी की होलसेल कीमतें
सब्जी आज तीन सप्ताह पहले
अदरक 55 से 60 50 से 52
नींबू 45 से 50 40 से 45
टमाटर 32 से 35 13 से 15
लौकी 15 से 20 5 से 7
मिर्ची 25 से 30 15 से 20
बैंगन 25 से 30 10 से 15
धनिया 80 से 100 30 से 35
पालक 18 से 20 20 से 25
पत्ता गोभी 15 से 20 13 रुपये
फुल गोभी 50 से 55 25 से 30
महंगाई पर क्या कहना है कांग्रेस का
कांग्रेस मीडिया विभाग के सचिव प्रणव झा ने कहा कि महंगाई के बारे में क्या कहूं, जेब खाली, पेट खाली, गाड़ी की टंकी खाली लेकिन केन्द्र सरकार कहेंगे बजाओ ताली. महंगाई अब आसमान से भी ऊपर चली गई है. पेट्रोल-डीजल के दाम ही अगर कम कर दें तो उससे ही बहुत राहत मिलेगी. सब्जियों के दाम कम हो जाएंगे, दाल की कीमत कम हो जाएगी, तेल की कीमत कम हो जाएगी.