छत्तीसगढ़

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में आगामी चुनावों पर चर्चा होगी – बघेल

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा हैं कि कांग्रेस कार्यसमिति की शनिवार को होने वाली बैठक में आगामी उप चुनावों, कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ ही संगठन चुनावों पर भी चर्चा होंगी।

श्री बघेल ने आज अष्टमी पर मंदिरों में देवी दर्शन के लिए रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी देते हुए दोहराया कि श्री राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष का दायित्व पुनः संभालना चाहिए।उन्होने कबीरधाम जिले के मुख्यालय कवर्धा में हुई घटनाओं को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि संघ एवं भाजपा की दो मुद्दों धर्मान्तरण एवं साम्प्रदायिकता फैलाने की मास्टरी है,और इसके जरिए दंगा फैलाना चाहते है,जिसे सफल नही होने दिया जायेंगा।

उन्होने कहा कि 15 वर्ष तक राज्य में भाजपा की सरकार थी,तब संघ के लोगो के पास कोई काम नही था,सभी बंधुवा मजदूर थे। इनकी कोई नही चलती,सब नागपुर से चलता हैं,ठीक उसी प्रकार जिस तरह नक्सलियों के नेता आऩ्ध्र प्रदेश,तेलंगाना एवं दूसरे प्रदेशों में बैठे हैं और छत्तीसगढ़ के नक्सली केवल गोली चलाने और गोली खाने के लिए हैं।उन्होने कहा कि कोरोना काल के चलते सभी क्षेत्र मुश्किल में थे अब जबकि सभी क्षेत्रों में स्थिति सुधर रही है,तो दंगा कराने का खेल शुरू हो गया है।इस कारण जरूरी हो गया हैं कि किसी घटना को हल्के में नही लिया जाय।

केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के छत्तीसगढ़ के आकस्मिक दौरे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अगर देश में कोयला की कोई कमी नही है तो क्यों कोयला मंत्री बिलासपुर,कोरबा फिर झारखण्ड के दौरे पर निकले हैं।उन्होने कहा कि पहले केन्द्र सरकार ने देश में कोयले के संकट से साफ इंकार किया फिर जब तमाम राज्यों में दर्जनों पावर प्लांट जब बन्द हो गए,तो आपात बैठके और दौरे होने लगे।उन्होने कहा कि मोदी सरकार कोरोना काल में लोगो को आक्सीजन नही मुहैया करवा सकी फिर किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ा अब कोयले की कमी हो गई है।

source: varta

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button