भिलाई : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में, सुश्री सी एस अदिति और श्रीमती समता शुक्ला द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की युगल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन, 28 मई 2024 को संध्याकाल मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) सुधीर कुमार द्वारा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सुधीर कुमार ने अपने परिवार जनों के साथ इस प्रदर्शनी का आनंद लिया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) मानस गुप्ता, महाप्रबंधक (सम्पर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) व्ही सी शेखर, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशांत तिवारी, उप महाप्रबंधक (कांट्रेक्ट सेल- वर्क्स) सुश्री रेनू गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (परियोजनाएं) पुनीत कुमार वर्मा, जनसंपर्क विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित आर्ट क्लब के सदस्य, कलाकारों के परिवार जन तथा भिलाई के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि, सुधीर कुमार ने पेंटिंग्स में रूचि लेते हुए आगंतुक पुस्तिका में लिखा “यह पेंटिग्स की एक श्रेष्ठ और मनोरम संग्रह की प्रदर्शनी है।” उन्होंने इसकी सराहना करते हुए कलाकारों से भी प्रदर्शित पेंटिग्स के बारे में चर्चा की। ललित कलाओं में रूचि रखने वाली सुश्री आदिति ने प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद से ललित कला में सीनियर डिप्लोमा प्राप्त किया है।
उन्हें भरतनाट्यम के लिए सीसीआरटी छात्रवृत्ति (संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत) भी प्राप्त हुई है। उन्होंने मार्शल आर्ट्स में भी दक्षता हासिल की है और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है। श्रीमती समता शुक्ला, एक गृहिणी होने के साथ साथ अच्छी आर्टिस्ट भी हैं, बचपन से ही इन्हें चित्रकला और पेंटिंग में बहुत रूचि रही है।
श्रीमती शुक्ला विभिन्न प्रकार की कला विधाओं जैसे ऑइल पेंटिंग, पेंसिल स्केचिंग, मधुबनी, मांडला कला, रेखाचित्र और वाटर कलर पेंटिंग सहित, विविध चित्रकला विधाओं को कैनवास पर सुन्दरता के साथ उकेरा है। यह तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी 30 मई 2024 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे