
दुर्ग : श्रीमान् जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में अपराधियों वारंटियो की धरपकड अभियान कार्यवाही चलाया जा रहां है इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 239/2018 धारा 294,307,506,323,34 भादवि के प्रकरण में आरोपी दिनेश चौरे पिता प्रेमदास चौरे उम्र 29 साल साकिन ओम नगर उरला दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग माननीय न्यायालय पेशी में उपस्थित न होकर लगातार फरार था। आरोपी का माननीय न्यायालय स्थायी वारंट जारी हुआ है। जिस संबंध में आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी जो आज दिनांक 27.05.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त आरोपी अपने भाई की शादी में ओम नगर आया है सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने टीम रवाना किया गया। आरोपी को शादी कार्यक्रम से पकड़कर थाना लाया गया बाद स्थायी वारंटी को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय आरक्षक अभिषेक यादव रोमनाथ विश्वकर्मा एमन चंद्राकर एवं महिला आरक्षक सुनीता भारद्वाज की विशेष भूमिका रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे