छत्तीसगढ़

झामुमो के लिए आदिवासी वोट से अधिक कुछ नहीं: विधायक ललित चंद्राकर…

झारखंड : झारखंड के दुमका लोकसभा अंतर्गत सारठ विधानसभा के ग्राम पथरडाह में आयोजित जनसभा में झारखंड विधानसभा नेताप्रति पक्ष अमर बावरी जी व सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह जी के संग सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सभा को संबोधित कर लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की ताकि मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बना कर देश में लगातार हो रहे विकास को और गति प्रदान की जा सके।

झामुमो के लिए आदिवासी वोट से अधिक कुछ नहीं: विधायक ललित चंद्राकर...

भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए सभा को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने आगे कहा… कांग्रेस और झामुमो की सरकार हमेशा आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते आई है लेकिन उनके विकास के लिए कोई काम नही किया है आने वाले समय झामुमो व कांग्रेस को हराने की ज़रूरत है दोनो दलों को आने वाले समय में निगम में भी जगह नहीं मिलेगी उन्होने कहा की झारखंड मुक्ति मोर्चा की परिवार की सद्स्य रही श्रीमती सीता सोरेन जी से अधिक झामुमो को और कोन जान सकता है इसके साथ।

भी इस पार्टी ने अन्याय किया जो अधिकार मिलना चाहिए था उसे हेमंत सोरेन ने कभी नही दिया केन्द्र की मोदी सरकार अब दुमका का भाग्य आनेवाले दिनों में बदलेगी पीएम मोदी ने सीता सोरेन से इनकी शुरुवात कर दिया है कहा की झारखंड की सत्ता आने वाले समय में झामुमो के पास नही होगी इसके सभी मंत्री एक एक कर के भ्रष्टाचार के आरोप में ईडी के गिरफ्त में हैं ईडी की कार्यवाही के बाद जेल जाएंगे l

आने वाले 1जून को 3 नम्बर कमल छाप पर बटन दबाकर श्रीमति सीता सोरेन जी को प्रचंड मतों से विजई बनाना है
इस अवसर पर प्रमुख रूप

सारठ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विपिन देव जी, संयोजक रविन्द्र नाथ तिवारी जी, महेन्द्र कुमार चोपड़ा जी, मोनू चौधरी जी, चन्द्रशेखर सिंह जी, गौरकिशोर जी, राजेश रजक जी, निर्माता राम जी, वीरेन्द्र यादव जी, इन्द्र कुमार वावरी जी, विनोद पाण्डे जी, रणधीर राम जी, संजय रवानी जी आदि संग दूर दूर से आए देव तुल्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button