छत्तीसगढ़दुर्ग

आतंकवाद एवं हिंसा के विरोध में विद्युतकर्मियों ने ली शपथ…

दुर्ग:  प्रतिवर्श दिनांक 21 मई को मनाये जाने वाले ‘‘आतंकवाद विरोधी दिवस’’ पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आतंक एवं हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली।

दुर्ग क्षेत्र के सभी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हुए आतंकवाद एवं हिंसा का विरोध करने तथा मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सद्भाव कायम करते हुए विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ ली गई।

क्षेत्रीय मुख्यालय में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता ए.के.लखेरा, वरिश्ठ कल्याण अधिकारी डी.के.डुम्भरे, कार्यपालन अभियंता सतीश वर्मा, प्रशांत कुमार सोनी एवं श्रीमती अनुसुईया ठाकुर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार साहू, लेखाधिकारी  एस.एस.कम्बलवार एवं जयंत हरदास सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ‘‘आतंकवाद विरोधी दिवस’’ पर शपथ ली गई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button