अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु जी.आर.पी. थाना भिलाई के सुपुर्द किया गया…

दुर्ग : श्रीमान् जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में अभिषेक झा (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में अपराधियों/वारंटियो की धरपकड अभियान कार्यवाही चलाया जा रहां है इसी क्रम में जी.आर.पी भिलाई द्वारा पता चला कि जी.आर.पी. भिलाई थाना के अपराध क्रमांक 26/2018 धारा 307,302 भादवि के प्रकरण में आरोपी मुकेश चौहान पिता मनोज चौहान उम्र 22 साल साकिन तितुरडीह कैलाश नगर जिला दुर्ग द्वारा घटना दिनांक 26.04.2018 को पुरानी रंजीश की बात को लेकर रायपुर निवासी भकला उर्फ भोला को रलवे कालोनी दुर्ग बिजली आफिस के बगल में ले गया और तुम दुर्ग क्यो आये हो आज अच्छा मौका है कहकर हाथ मुक्का से मारपीट करने पर भोला नीचे जमीन गिरने पर पास में पड़े पत्थर (बोल्डर) से उसके सिर में पटकर कर हत्या कारित कर घटना को अंजाम देकर लगातार फरार है।

पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु जी.आर.पी. थाना भिलाई के सुपुर्द किया गया...

आरोपी का माननीय न्यायालय द्वारा कई बार वारंट जारी हो चुका है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाने से टीम बनाकर मुखबीर सूचना के आधार पर थाना मोहन नगर क्षेत्रान्तर्गत पता साजी कर आरोपी मुकेश चौहान को पकडा गया। हत्या जैसे गंभीर मामले में लगातार फरार चल रहे आरोपी मुकेश चौहान को अग्रिम कार्यवाही हेतु जी.आर.पी. पुलिस भिलाई के सुपुर्द किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक गुप्तेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार शर्मा, आरक्षक तारकेश्वर साहू, विश्वजीत टंडन एवं शकील खान की विशेष भूमिका रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button