अपराधदुर्ग

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें…


दुर्ग। भिलाई शहर से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां जामुल में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। जो भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पि​टल में ठेके का काम करता था। सुसाइड से पहले इस युवक ने एक सुसाइड नोट ​भी लिखा था, जिसमें उसने अपने इस खौफनाक कदम का कोई कारण नहीं बताया है। दरअसल, जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढौर के 24 साल के युवक भावेश निर्मलकर ने आज दोपहर को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।

वहीं मृतक का नाम भावेश निर्मलकर बताया जा रहा है। जो सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ठेके पर काम करता था। मरने से पहले भावेश ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने मरने का कारण तो नहीं बताया। लेकिन अपनी नौकरी से मिलने वाली पीएफ और अन्य रकम को घरवालों को देने की बात लिखी है। जामुल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भेज दिया। वहीं अब पुलिस युवक के आत्महत्या का कारण जानने जुट गई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button