छत्तीसगढ़दुर्ग

विधायक ललित चंद्राकर ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में बाबा का जलाभिषेक किया…

दुर्ग/ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने गुरुवार को देवघर(झारखण्ड )में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में बाबा का जलाभिषेक किया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर बाबा से दुर्गवासियों सहित संपूर्ण जगत के कल्याण की कामना की। तत्पश्चात उन्होंने बासुकीधाम में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की। बाबा के दर्शन के पश्चात चंद्रकार ने कहा देवघर स्थित बैजनाथ धाम भगवान भोलेनाथ का एकमात्र मंदिर है.

विधायक ललित चंद्राकर ने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में बाबा का जलाभिषेक किया...

जहां शिव और शक्ति दोनों एक साथ विराजमान हैं इसलिए इसे शक्तिपीठ के नाम से भी जाना जाता है. मान्यताओं के मुताबिक बाबा बैद्यनाथ धाम में ही माता सती का हृदय कटकर गिरा था इसलिए इसे ही हृदयपीठ के रूप में भी जाना जाता है.

बाबा के दर्शण कर आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।मेरे जीवन के लिए अमूल्य पल है बाबा का जब बुलावा होता है तभी बाबा भोलेनाथ शंकर जी का दर्शन होता है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से पिंटू महेन्द्र चोपड़ा, मोनू चौधरी, राहुल देवांगन रामदयाल रहंगडाहले, अजय कुमार निर्मल व बड़ी संख्या देव तुल्य श्रद्धालु जन उपस्थित रहे.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button