
दुर्ग: जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर वाहन चालको को वाहन चालन के दौरान हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक करने दिये गये निर्देश के परिपालन में सतीष ठाकुर, संदानंद विध्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा चलाये जा रहे फॉलो गुड हेबिटस अभियान के तहत 21 डे चैलेंज की जानकारी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दी गई।
आज दिनांक को उक्त अभियान के तहत सतीष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग रविशंकर स्टेडियम दुर्ग, जयंती स्टेडियम भिलाई, नेहरू नगर पार्क, नाना नानी पार्क दुर्ग में आये कुल-550 बुजुर्ग एवं बच्चो को यातायात पुलिस की मूहिम से अवगत कराते हुए बताया गया कि यदि आप 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट लगाने से और चार पहिया वाहन चालन के दौरान सीट बेल्ट लगाते हो तो 22वें दिन से वे आपके अच्छी आदत में सुमार हो जायेगा।
आप बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाते है तो आपको स्वयं असुरक्षित एवं असुविधाजनक महसूस होता है और आपके अंदर एक अच्छी आदत सुमार हो जाती है कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शराब पीकर वाहन न चलाने एवं मोबाईल से बात करते हुए वाहन न चलाने हेतु अपील की गई क्यांकि ये दोनो सडक दुर्घटना कारणों के मुख्य कारण है।
इसी प्रकार यातायात के अन्य अधिकारियों के द्वारा नेशनल हाईवे एवं सेंटर एवेन्यू मार्ग में बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाये कुल-750 वाहन चालको को समझाईस देते हुए 21 दिन का चैलेंज स्वीकार करवाया गया और अंदर एक अच्छी आदत सुमार करने अपील की गई ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे