छत्तीसगढ़

बैठक में नक्सल पीड़ित परिजनों को शासकीय सेवा में शीघ्र नियुक्ति के संबंध में हुई चर्चा…

कोण्डागांव। कलेक्टर कुणाल की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित पुनर्वास समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। जिला कार्यालय के भू-तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि सभी पीड़ितों को शीघ्र शासकीय सेवा में भर्ती का लाभ प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूति तत्परता के साथ की जाए।

उन्होंने शासकीय सेवा में भर्ती के लिए योग्यता संबंधी दस्तावेज के साथ ही वारिसान प्रमाणन पत्र एवं परिवार के अन्य सदस्यों की सहमति पत्र की आवश्यकता को देखते हुए इन दस्तावेजों की पूर्ति शीघ्र करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन दस्तावेजों की पूर्ति में पीड़ितों की पूरी सहायता करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार ढांडे, जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय उरांव, आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त रेशमा खान, उप पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण पोटाई, केपी मरकाम, तहसीलदार विजय मिश्रा, अरुण सिंह सहित नक्सल पीड़ितों के परिजन उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button