छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दशहरा की छुट्टी 4 दिन और दिवाली की छुट्टी?

छत्तीसगढ़ में इस शैक्षणिक सत्र में दशहरा में कुल चार दिनों की छुट्टी रहेगी.

छत्तीसगढ़ में इस शैक्षणिक सत्र में दशहरा की छुट्टी कुल चार दिनों की रहेगी.

chhattisgarh Diwali Holidays 2021: लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने शिक्षा सत्र 2021-22 (16 जून 2021 से 30 अप्रैल 2022 तक) में राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषणा के लिए आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं. स्कूल-कॉलेजों में कुल 60 दिन यानी दो महीने का अवकाश दिया गया है.

दशहरा की छुट्टी. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण बंद स्कूलों को खुले महज 2 महीने ही हुए हैं कि अब फिर से छुट्टियों का सीजन शुरू हो गया है. सत्र-2021-22 में छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक संस्थानों में कुल 60 दिन यानी दो महीने का अवकाश दिया गया है. लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने शिक्षा सत्र 2021-22 (16 जून 2021 से 30 अप्रैल 2022 तक) में राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं के लिए अवकाश की घोषणा के लिए आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने 2021-2022 शैक्षणिक सत्र के लिए 60 दिन के अवकाश की घोषणा की. इसमें दशहरा, दीपावली , शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को शामिल किया गया है.

दशहरा की छुट्टियां शुरू
शिक्षा सत्र 2021-22 (16 जून 2021 से 30 अप्रैल 2022 तक) में शासकीय अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डीएड, बीएड, एमएड कॉलेजों में अवकाश दिया जाना प्रस्तावित है. इस सत्र में दशहरा में कुल चार दिनों की छुट्टी रहेगी. दशहरा की छुट्टियां बुधवार से शुरू हो गई हैं. 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021 तक सभी शिक्षण संस्थान दशहरा के अवकाश में बंद रहेंगे. इसके बाद दीपावली के लिए भी शिक्षण संस्थानों को 5 दिन तक बंद रखा जाएगा. दीपावली अवकाश 02 नवंबर से 6 नवंबर 2021 तक कुल 5 दिनों का रहेगा. इसके बाद शीतकालीन अवकाश 5 दिन का रहेगा. इसके बाद 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा, जो 1 मई से शुरू होकर 15 जून तक रहेगा. कुल मिलाकर इस साल कुल 60 दिन की छुट्टियां रहेगी.

कोरोना के खतरे में पढ़ाई प्रभावित
बता दें कि मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित थी. पिछले करीब डेढ़ साल से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस ही चल रहीं थीं, लेकिन संक्रमण का खतरा कम होने के बाद राज्य सरकार ने अगस्त माह से स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई की अनुमति शर्ताें के साथ दे दी. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूलों में पढ़ाई शुरू करवाई गई है. अब फिर से शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियों का दौर शुरू हो  गया है.

Related Articles

Back to top button