दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से 15 मई 2024 से 4 जून 2024 तक 21 दिवसीय खेल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। जिसमे ग्रामीण व शहर से सबजूनियर, जूनियर वर्ग के बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकते है। प्रशिक्षण के लिए विभाग के माध्यम से निःशुल्क खेल सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से 7.30 बजे तक विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों मे प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।
मौसम को देखते हुये बच्चों की सुविधा अनुसार प्रशिक्षण का समय निर्धारित किया गया है। जिले मे विभिन्न खेल एवं मैदानों मे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मिली जानकारी अनुसार हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई, हुडको मे बी.एन.सोनी तथा बजरंग पारा कोहका में परिवेश ठाकुर, पी.टी.आई. अुनराग तारम तथा पाहन्दा मे योगेश ठाकुर के द्वारा व्हालीबॉल का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
समृद्धि बाजार के पास दुर्ग में अंसारी अली तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुरूद में अल्ताफ, पीटीआई के माध्यम से हॉकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। नेशनल स्कूल मैदान दुर्ग में दिलीप इंग्ले, लाडली/खिलाडी के प्रशिक्षक दीपक निर्मलकर तथा राजेन्द्र कुमार साहू , शासकी उच्चतर माघ्यमिक शाला पुरई के मोती लाल साहू पीटीआई, उमेश निर्मलकर तथा सनत साहू व मिनी स्टेडियम पुरई मे भुनेश्वर साहू व गजेन्द्र साहू, झीट पाटन मे भूपेश तथा पाहंदा पाटन मे सुश्री दिव्यानी यादव के माध्यम से खो-खो का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मर्रा पाटन में संतोष यादव पीटीआई तथा बैगापारा स्टेडियम दुर्ग व जोन क्रमांक 2 सेक्टर 11 खुर्सीपार भिलाई में रामदास यादव तथा श्रीमति छाया प्रकाश राव और कालेज मैदान सिरना भाटा धमधा मे शिव कुमार रजक, दुष्यंत महोविया के माध्यम से कबड््डी, एथलेटिक्स व व्हॉलीबाल का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसी प्रकार रविशंकर स्टेडियम, साइंस कॉलेज व सेक्टर 9 में मुकेश श्रीवास्तव, विजय भारत विष्ट तथा रमेश के माध्यम से फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जायेगा। माहात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की श्रीमती आरती शुक्ला व ललित साहू के द्वारा वेटलिफिटंग तथा कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जायेगा। एन सी आर टी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई मे जावेद खा तथा कसराीडी प्राथमिक शाला दुर्ग मे श्रीमती नीलिमा सोनीे के माध्यम से क्रमशः नेटबॉल तथा कुड़ों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इच्छुक खिलार्डी संबंधित प्रशिक्षण मैदान उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे