छत्तीसगढ़

सीबीएससी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई 2024 को ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्ज़ाम 2023-24 बारहवीं तथा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है। कक्षा बारहवीं की परीक्षा में, सीबीएसई से संबद्ध 02 बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से 561 छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में कुल 94.12 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

 

सीबीएससी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित...                                              Vernika Yadav of class 10 topped the list with 97.8% 

                                                Perfect 100 in Maths and Social science

सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 12 तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 02 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सत्र 2023-24 के लिए स्कूलवार परिणाम इस प्रकार हैं: अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 240 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनका परिणाम 91.25 प्रतिशत रहा। अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 321 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिनका परिणाम 96.26 प्रतिशत रहा। परीक्षा में सीबीएसई से संबद्ध 02 बीएसपी स्कूलों से 561 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 340 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

बीएसपी स्कूलों के बारहवीं कक्षा के 14 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन छात्रों की सूची इस प्रकार है : एसएसएस-10 से अक्षत द्विवेदी, अक्षत मिश्रा, जी यशस्वी, आदिया जॉर्ज, पीयूष वर्मा, देबंजन मजूमदार, सुमित कुमार सिंह, साहिल देवांगन, रोहित कुमार, श्रेया मधु, भावना बारले तथा सौरभ सिन्हा। एसएसएस-7 से अन्नू यादव तथा सृष्टि अहीर (वाणिज्य) ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई 2024 को ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्ज़ाम 2023-24 (कक्षा-दसवीं) का परिणाम घोषित किया है। इस परीक्षा में दो सीबीएसई संबद्ध बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से 536 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में कुल 93.66 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

सीबीएससी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित...

                                            Akshat Dwivedi of class 12 topped by scoring 96.6% 

सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 12 विद्यार्थियों तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 01 छात्र ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 219 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनका परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 317 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिनका परिणाम 99.37 प्रतिशत रहा। परीक्षा में सीबीएसई से संबद्ध 02 बीएसपी स्कूलों से 536 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 231 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

बीएसपी स्कूलों के दसवी कक्षा में 13 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं : एसएसएस-10 से वर्निका यादव, एस ज्योत्सना, आयुष कुमार यादव, शुभम चौधरी, अनामिका कुमारी, डैनिका मरियम जैकब, अरहम कोठारी, सत्यम कुम्भकार, वेदिका राव, भाविक शर्मा, हर्ष कुमार ठाकुर तथा सजल कुमार हिरवानी। एसएसएस-7 से नील भोंसले ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button