छत्तीसगढ़भिलाई

विद्युत जोन के अधिकारी व कर्मचारी, पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित…

भिलाई: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में विद्युत जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को 02 मई 2024 को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) श्री टी के कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

भिलाई इस्पात संयंत्र के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से ही सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

कार्यक्रम में जनवरी से मार्च 2024 तिमाही में उत्तम कार्य प्रदर्शन हेतु उप प्रबंधक (टेलीकाॅम) हरविंदर सिंह केम्बो को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में माह दिसम्बर 2023 के लिए चार्जमैन कम वरिष्ठ तकनीशियन (एचएमई) श्री बी अपन्ना, माह जनवरी 2024 के लिए चार्जमैन कम वरिष्ठ तकनीशियन (ए एंड डी) धीरेन्द्र कुमार जैन तथा मार्च 2024 के लिए चार्जमैन कम वरिष्ठ तकनीशियन (सीआरएमई) मोहनलाल गांवरे को कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (टेलीकॉम) प्रकाश, महाप्रबंधक (ईआरएस) पी के पाढी, महाप्रबंधक (पीएसडी) आर आर ठाकुर, महाप्रबंधक (एच.एम.ई.) श्री एम ए सिद्दकी, महाप्रबंधक (सीआरएमई) अक्षय कुमार नायक, महाप्रबंधक (टीपीआईई) सुश्री एस लक्ष्मी, महाप्रबंधक (ए एंड डी) श्री उमाषंकर बरवाल तथा सहायक महाप्रबंधक (विद्युत) अनुरोध डारहे उपस्थित रहे।

उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कार्मिक के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया एवं पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। कार्यक्रम का समन्वय कार्मिक अधिकारी गिरीष कुमार मढारिया ने तथा संचालन एमटीए (कार्मिक) मिहिर मनोहर ने किया। अनुभाग अधिकारी सुश्री डामेश्वरी बेलसर ने आभार प्रदर्शन किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button