देशराजनीति

‘पहले रायबरेली तो जीत लें, फिर…’ शतरंज के महारथी का राहुल गांधी पर तंज…

नई दिल्ली. शतरंज के दिग्गज गैरी कास्पारोव ने अपने एक पोस्ट से कई लोगों को हैरानी में डाल दिया है और लोग उसके अलग-अलग सियासी मतलब निकाल रहे हैं. दरअसल उन्होंने लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए पहले उनसे रायबरेली की सीट जीतने को कहा.

गैरी कास्परोव रूस के शतरंज ग्रैंडमास्टर और पूर्व में विश्व शतरंज चैंपियन रह चुके हैं. शतरंज के खेल का उन्हें एक किंवदंती माना जाता है. उन्होंने यह प्रतिक्रिया कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की उस पोस्ट को लेकर दी, जहां उन्होंने रायबरेली सीट पर पार्टी द्वारा उम्मीदवार की घोषणा के बाद राहुल गांधी को ‘सियासत और शतरंज का एक अनुभवी खिलाड़ी’ बताया था.

इसी संबंध में, एक एक्स यूजर ने तंजिया लहजे में पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था कि विश्वनाथन आनंद और गैरी कास्परोव जल्दी रिटायर हो गए हैं और ‘हमारे समय की सबसे बड़ी शतरंज प्रतिभा’ का सामना नहीं कर रहे हैं. इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कास्परोव ने कहा, ‘पारंपरिक निर्देश है कि शीर्ष पर चुनौती देने से पहले आपको पहले रायबरेली से जीतना चाहिए!’ इसके बाद हंसी का इमोजी आया.

जयराम रमेश की पोस्ट में राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के पीछे के कई बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया है. उन्होंने कहा, ‘याद रखें, वह राजनीति और शतरंज के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. पार्टी नेतृत्व बहुत चर्चा के बाद और एक बड़ी रणनीति के हिस्से के रूप में अपने फैसले लेता है. इस एक फैसले ने भाजपा, उसके समर्थकों और उसके चाटुकारों को भ्रमित कर दिया है. भाजपा के स्वघोषित चाणक्य, जो ‘परंपरागत सीट’ के बारे में बात करते थे, अब निश्चित नहीं हैं कि कैसे प्रतिक्रिया दें.’ कांग्रेस सांसद ने इसके साथ ही कहा, ‘यह एक लंबा चुनाव है. शतरंज की कुछ चालें अभी बाकी हैं. आइए थोड़ा इंतजार करें.’

बता दें कि रायबरेली सीट पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाल ही में राज्यसभा जाने के बाद खाली हुई थी. इसके बाद शुक्रवार सुबह राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया. उन्होंने फिर शुक्रवार को ही रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल किया, जो इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख भी थी.

इस सीट पर राहुल का मुकाबला कांग्रेस के दलबदलू और तीन बार के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह से है. केरल के वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल भी उस सीट से निचले सदन में नया कार्यकाल चाहते हैं, जहां 26 अप्रैल को आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हुआ था.

वहीं अमेठी सीट पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किशोरी लाल शर्मा करेंगे, जो लंबे समय से गांधी परिवार के वफादार रहे हैं. किशोरी लाल शर्मा ने भी शुक्रवार को अमेठी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. स्मृति ईरानी ने 2019 में राहुल गांधी को हराकर इस सीट से गांधी परिवार का दबदबा खत्म कर दिया था.

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान हो रहा है. वहीं इन दोनों सीटों पर मतदान सात चरण के लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 7 मई को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होनी है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button