अपराधछत्तीसगढ़

तेंदुए की खाल और एयर पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार…

रायगढ़. वन विभाग रायगढ़ की टीम ने सतीगुडी चौक स्थित आकाश वर्मा के निवास पर छापेमारी कर एक नग तेंदुए की खाल बरामद किया है. वन परिक्षेत्राधिकारी लीला पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आकाश वर्मा के नाम पर सर्च वारंट जारी हुआ था. इसके तहत कार्रवाई की गई. मौके पर आकाश नहीं था. उनके परिजनों की उपस्थिति में घर की तलाशी ली गई, जहां तेंदुए की खाल बरामद की गई.

वन परिक्षेत्राधिकारी ने बताया तेंदुए की खाल के साथ एक नग एयर पिस्टल व बुलेट का ढक्कन बरामद किया गया है. यह खाल कितनी पुरानी है, यह फारेंसिक जांच के बाद ही पता चलेगा. आकाश वर्मा नहीं मिला इसलिए बयान दर्ज नहीं हो पाई है. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button