अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

शराब विक्रय के लिये शराब परिवहन करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे…

दुर्ग : श्रीमान पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई सत्यप्रकाश तिवारी (रापुसे) के मार्गदर्शन में संदिग्धों के उपर निगाह रखी जा रही थी। इसी तारतम्य में आज दिनांक 01.05. 2024 को थाना नेवई के सामने, मेन रोड पर लोकसभा चुनाव में संदिग्धों पर नजर रखने हेतु वाहन की चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि मोटर सायकल CG07 CP 0469 का चालक अवैध रूप से लाभ कमाने अपनी गाडी के डिक्की में शराब रखकर विक्रय करने हेतु परिवहन कर रहा है कि सूचना पर वाहन चकिंग के दौरान वाहन कमांक CG07 CP 0469 के चालक द्वारा पुलिस के वाहन चेंकिग कार्यवाही से हडबडाकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडने पर उसके मो. सायकल चेक करने पर एक प्लास्टिक के थैला में 32 नग देशी प्लेन मंदिरा मिला जिसमें शोले लिखा है को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया जाकर आरोपी का न्यायिक रिमांड पर भेजी गई।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि सउिन गंगाराम यादव, प्रआर 1221 सूरज पाण्डेय आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर, संजय निर्मलकर का विशेष योगदान रहा है

गिरफ्तार आरोपीगण – संजय उर्फ बंटी निषाद पिता डेरहा राम उम्र 25 वर्ष साकिन स्टेशन मरोदा संगम चौक पानी टंकी के पास नेवई

मशरूका – 32 नग देशी प्लेन शराब कीमती 2880 रू एवं एक मोटर सायकल होण्डा CG07 CP 0469 कीमती 50,000  रू

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button