
भिलाई – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का आज भिलाई के इस्पात नगरी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया जी ने भव्य स्वागत कर दुर्ग लोकसभा के लाभार्थी संयोजक होने के नाते जिले की मंडल की कार्य योजना की जानकारी माननीय अध्यक्ष जी को दी साथ ही साथ माननीय अध्यक्ष जी ने विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग के लोकप्रिय सांसद एवं वर्तमान प्रत्याशी विजय बघेल जी को प्रचंड मतों से जीताने का कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर उनके 400 पार के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया l
साथ में दुर्ग लोकसभा के संयोजक पूर्व सांसद चंदूलाल साहू जी, सहसंयोजक अवधेश चंदेल जी, दुर्ग के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी, भिलाई के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा जी, दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव जी, अहिवारा के विधायक डोमन लाल कुरसेवाडा जी, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन जी, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सावलाराम डहरे जी, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना जी एवं प्रदेश जिले एवं मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे