छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

मतदान के दौरान मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु 07 मई 2024 को जिले में होने वाले मतदान के अवसर पर 05 मई 2024 को शाम 6 बजे से 07 मई 2024 सम्पूर्ण दिवस को मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। “शुष्क दिवस“ के दौरान जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, रेस्टॉरेन्ट-बार, होटल-बार, क्लब आदि जैसे-एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ-कम्पोजिट), सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट), सी.एस.2 (ग-अहाता), सी.एस.2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल.1 (ख-अहाता), एफ. एल.1 (ख-कम्पोजिट अहाता), एफ. एल 2, 3, 3 (क, ख, ग,), 4. 4(क), 5, 5 (क), 6, 7, 8, 9, 9 (क) एवं सी.एस. 1. सी.एस.1-ख, सी.एस.1-ग, एफ.एल. 10, 10 (क, ख.), भांग / भांगघोटा की फुटकर दुकाने तथा भण्डारण भाण्डागार भिलाई बंद रहेगी। उक्त अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री चौधरी ने जिले के सीमावर्ती जिले राजनांदगांव एवं बालोद में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु 26 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान के अवसर पर 24 अप्रैल 2024 को शाम 06 बजे से 26 अप्रैल 2024 को शाम 06 बजे तक अर्थात् मतदान समाप्ति तक शुष्क अवधि घोषित किया है। इस दौरान जिले में स्थित निर्वाचन क्षेत्र के सीमावर्ती विदेशी मदिरा दुकान अण्डा/देशी मदिरा दुकान अंजोरा/अण्डा एवं एफ.एल.-3 (ग) मोटल आर्शीवाद इंटरप्राईजेस, ग्राम खपरी, रसमड़ा, तथा एफ.एल.-4(क) प्लेजर क्लब अंजोरा को बंद रखने कहा है। उक्त अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा गया है।

थल सेना में भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा (CEE) की तारीखें घोषित

दुर्ग / सेना भर्ती के लिए इंडियन आर्मी के वेबसाइट पर 22 मार्च 2024 तक रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीद्वारों के ऑनलाइन परीक्षा ( CEE ) की तारीखें घोषित कर दी गयी है। विभिन्न श्रेणी के लिए ऑनलाइन परीक्षा 22, 23, 24, 25, 29, 30 अप्रैल एवं 02, 03 मई को निर्धारित 5 स्थानों बिलासपुर, रायपुर, भिलाई,. दुर्ग एवं जगदलपुर में आयोजित की जायेगी। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उपसंचालक से मिली जानकारी अनुसार प्रदेश में कुल 11 परीक्षा केन्द्र में परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमें दुर्ग जिले में भिलाई में 4 एवं दुर्ग में 2 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रतिदिन ऑनलाइन परीक्षा 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट / एसकेटी में आवेदन करने वाले उम्मीद्वारों का टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर ही लिया जायेगा। उम्मीद्वार प्रवेश पत्र भारतीय सेना के वेबसाइट ( www.joinindianarmy.nic.in) से डाउनलोड कर सकते है।

महासमुन्द जिला में डाक मतपत्र/पोस्टल बैलेट हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित

दुर्ग / लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 09 महासमुन्द निर्वाचन क्षेत्र से डाक मतपत्र/पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत मतदाताओं के लिए सुविधा केन्द्र बनाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला महासमुन्द द्वारा डाक मतपत्र/पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र वेडनर मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय एफसीआई रोड महासमुन्द को बनाया गया है। मतदान की तिथि 22 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 को एवं कार्यालय कलेक्टर महासमुन्द कक्ष क्रमांक 14 जिला महासमुन्द को 23 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है।

दुर्ग जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए दुर्ग जिले में सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी. पत्तनसेट्टी (आईआरएस), मोबाईल नंबर 7647046173 है। पुलिस प्रेक्षक अनुपम शर्मा (आईपीएस), मोबाईल नंबर 7647046209 है। सामान्य प्रेक्षक एस.बी. शेट्टन्नवर (आईएएस), मोबाईल नंबर 7647046210 है एवं लताकर श्रीकेश बालाजीराव (आईएएस), मोबाईल नंबर 7647046325 है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा आम जनता प्रेक्षकगणों से उनके मोबाईल नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।

निर्वाचन प्रेक्षक लेंगे अधिकारियों की बैठक

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 19 अप्रैल 2024 को पूर्वान्ह 11़.30 बजे ई.ई.एम. की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक के बाद सामान्य प्रेक्षक द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को कार्यों के संबंध में बैठक ली जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यों के संबंध में पी.पी.टी. के साथ सभी नोडल अधिकारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान मीडिया कव्हरेज हेतु प्राधिकार पत्र जारी किये गये हैं। यदि प्राधिकार पत्र धारक मीडिया प्रतिनिधि अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से करने के इच्छुक है तो उनकी सहमति पर उन्हें प्रारूप-12डी उपलब्ध करायी जाएगी। प्रारूप-12डी में संपूर्ण जानकारी यथा संसदीय क्षेत्र क्रमांक, विधानसभा क्षेत्र, निर्वाचक नामावली की भाग संख्या व सूची में क्रम संख्या, मोबाईल नंबर आदि जानकारी के साथ प्राधिकार पत्र की छायाप्रति, अपने वोटर आईडी की छायाप्रति या मतदाता सूची की डिटेल जानकारी के साथ प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मीडिया प्रतिनिधियों को मतदान तिथि के पहले ही विशेष बुथ व्यवस्था के तहत पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा। प्रारूप-12डी स्वीकार होने पर वे मतदान तिथि पर मतदान केन्द्र में मत नहीं डाल सकेंगे।

दुर्ग जिले के लिए नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक पहुंचे

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए दुर्ग जिले में सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। निर्वाचन प्रेक्षक दुर्ग पहुंच गये है। जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन प्रेक्षकों को संपर्क मोबाईल नंबर उपलब्ध करायी गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.के. दुबे से प्राप्त जानकारी अनुसार व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी. पत्तनसेट्टी (आईआरएस) का मोबाईल नंबर 7647046173 है।

पुलिस प्रेेक्षक अनुपम शर्मा (आईपीएस) का मोबाईल नंबर 7647046209 है। सामान्य प्रेक्षक एस.बी. शेट्टन्नवर (आईएएस) का मोबाईल नंबर 7647046210 है एवं लताकर श्रीकेश बालाजीराव (आईएएस) का मोबाईल नंबर 7647046325 है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा आम जनता प्रेक्षकगणों से उनके मोबाईल नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते हैं।

विधानसभा 64-दुर्ग शहर के लिए माकपोल हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल को

दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 7 दुर्ग अंतर्गत विधानसभा 64-दुर्ग शहर के उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग कार्य 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से मानस भवन में किया जाना है। विधानसभा 64-दुर्ग शहर के लिए नोडल अधिकारी अरविन्द कुमार एक्का (आईएएस) सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। माकपोल हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय (बीआईटी) दुर्ग में आयोजित की गई है। माकपोल कार्य के लिए जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें प्रभारी अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप अभियंता श्रीमती कृष्णा सिंधा को नियुक्त किया गया है।

सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्रीमती मोनिका चौधरी, जनपद पंचायत धमधा तकनीकी सहायक जयंत कंवर, उप राजस्व निरीक्षक प्रकाश अहीर, जनपद पंचायत पाटन तकनीकी सहायकआकाश देवांगन एवं नीतिश होता, निःशक्तजन कार्यालय सहायक ग्रेड-3 गणेश राम सोनी, नगर निगम भिलाई स्वा.पर्यवेक्षक पलाश वैद्य, जनपद पंचायत पाटन सुरेश कुमार सोनी व सुमन सिंह, जनपद पंचायत धमधा जितेन्द्र बंछोर की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही आदिवासी विकास भृत्य गुनेश्वरी सोनवानी, सुलेखा कुर्रे, निलेश कुमार यादव एवं रवि कुमार यादव की ड्यूटी लगाई गई है।

माकपोल हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

दुर्ग / लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 7 दुर्ग अंतर्गत विधानसभा 65-भिलाई नगर के उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग कार्य 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से साईंस कॉलेेज दुर्ग में किया जाना है। विधानसभा 65-भिलाई नगर के लिए नोडल अधिकारी श्रीमती योगिता देवांगन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। माकपोल हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय (बीआईटी) दुर्ग में आयोजित की गई है।

माकपोल कार्य के लिए जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत उप अंकेक्षक श्रीमती माधवी साहू की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक प्रभारी अधिकारी जनपद पंचायत धमधा तकनीकी सहायक सौरभ साहू, जनपद पंचायत पाटन उमाशंकर देवांगन, नगर पालिक निगम दुर्ग सहा.राजस्व निरीक्षक संजय मिश्रा, शशिकांत, सत्येन्द्र यादव एवं प्रीति उज्जनेवार, जनपद पंचायत धमधा तकनीकी सहायक श्रीमती खिलेश्वरी कुर्रे की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही भृत्य अर्पण शर्मा,  एम.एल.देवांगन, राजेन्द्र कुमार दमाहे एवं तुषार कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button