अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही…

दुर्ग / जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा आगामी लोकसभा निवार्चन की दृष्टिगत रखते हुये अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध निगाह रखने एवं ठोस कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों का विक्रय करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु मुखबीर लगाये गये एवं संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर रखी गयी।

इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुयी कि थाना वैशाली नगर क्षेत्र के वृंदा नगर सार्वजनिक शौचालय के बगल में एक महिला मनमीत कौर जो काले रंग का शुट पहनी हुई है जो अपने घर के पास में अवैध रूप से गांजा रखकर बिकी कर रही है कि सूचना पर तत्काल थाना वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मनमीत कौर पति लखविंदर कौर उम्र 23 वर्ष साकिन सार्वजनिक शौचालय के बगल में वृंदा नगर थाना वैशाली नगर का रहना बतायी। तलाशी पर आरोपी महिला के कब्जे से एक बैगनी कलर के थैला के अंदर 152 कागज की पुड़िया में बाधकर रखे कुल वनज 1.400 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती -8500/- रू. एवं बिकी रकम 65000/- कुल कीमती 73500 रूपये को नियमानुसार जप्त किया गया।

इसी प्रकार तीन महिलायें मिलकर बालाजीनगर राम मंदिर खुर्सीपार के पास अवैध रूप से गांजा बेचने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचकर संदिग्ध महिलाओं को घेराबंदी कर पकड़ा गया। महिलाओं से पुछताछ करने पर अपना नाम

1. पी. दुर्गा अम्मा 

2. सुशीला 

3. रत्ना अम्मा बताये,

जिनकी नियमानुसार तलाशी लेने पर 1. पी. दुर्गा अम्मा पति सूर्यनारायण उम्र 58 वर्ष साकिन बालाजीनगर राम मंदिर के पास कुल वजन पन्नी सहित 600 ग्राम, कीमती 2400 रूपये नगदी रकम 2400 रूपये 2. सुशीला पति स्व. राजाराम उम्र 65 वर्ष साकिन बालाजी नगर राम मंदिर के पास खुर्सीपार के कब्जे से कुल वजन पुडिया सहित 1245 ग्राम कीमती 2400 रूपये, नगदी रकम 1600 रूपये एवं 3. रत्नाअम्मा पति रामू उम्र 75 वर्ष साकिन बालाजी नगर राम मंदिर के पास खुर्सीपार के कब्जे से कुल वजन पुडिया सहित 927 ग्राम एवं नगदी रकम 1900 रूपये जुमला वजन 2,772 किलोग्राम नगदी रकम 5900 रूपये बरामद किया गया ।

थाना छावनी अन्तर्गत चौरसिया होटल के पीछे डी. सुनिता नामक महिला व्दारा गांजा बिकी करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया । तलाशी पर महिला के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा वजनी 1050 ग्राम गांजा कीमती 10500/- रूपये जप्त किया गया। महिला के विरूद्ध थाना छावनी में नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गांजा के अवैध कारोबार में पकड़ी गयी महिलाओं के कब्जे से 05.00 कि.ग्रा. से अधिक का गांजा एवं नगदी रकम जप्त किया गया। पकड़ी गयी सभी महिला आरोपियों के विरूद्ध थाना वैशाली नगर, छावनी एवं खुर्सीपार में नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। गांजा के मुख्य स्त्रोत के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है एवं अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

1-थाना वैशाली नगर अप.क.-87/2024 बारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट

गिरफ्तार आरोपिया –

मनमीत कौर पति लखविंदर कौर उम्र 23 वर्ष साकिन सार्वजनिक शौचालय के बगल में वृंदा नगर थाना

जप्त मशरूका:- गांजा कुल वजन 1.400 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती -8500/- रू. एवं विक्री रकम 65000/- कुल कीमती 73500 रूपये

2-थाना छावनी अप.क्र.-163/2024औ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट

गिरफ्तार आरोपीगण –

डी. सुनिता पति स्व. डी. मोहन 50 वर्ष, चौरसिया होटल के पीछे, शीतला काम्पलेक्स के पास केम्प-2 छावनी

जप्त मशरूका – गांजा कुल वजन 1050 ग्राम, कीमती 10500 /- रूपये

3-थाना खुर्सीपार अप.क्र.-88/2024 धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट

गिरफ्तार आरोपी –

1. पी. दुर्गा अम्मा पति सूर्यनारायण उम्र 58 वर्ष साकिन बालाजीनगर राम मंदिर के पास
2. सुशीला पति स्व. राजाराम उम्र 65 वर्ष साकिन बालाजी नगर राम मंदिर के पास खुर्सीपार
3. रत्नाअम्मा पति रामू उम्र 75 वर्ष साकिन बालाजी नगर राम मंदिर के पास खुर्सीपार
जप्त मशरूका – गांजा कुल वजन 2,772 किलोग्राम एवं नगदी रकम 5900.00 रूपये

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button