careerJobsरोजगार

Govt Jobs : नर्सरी टीचर, PGT, ऑफिस असिस्टेंट समेत कई नौकरियां, BEL ने निकाली भर्ती….

Govt Jobs : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने नर्सरी टीचर, लेक्चरर, ऑफिस असिस्टेंट सहित 37 विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्ती बीईएल के अंतर्गत आने वाले बीईएल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में होंगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल. आवेदन बीईएल की वेबसाइट पर जाकर करना है.

बीईएल के टीचिंग और नॉन टीचिंग कैटेगरी के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा/इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. अभ्यर्थियों के लिए विशेष ध्यान देने वाली बात है कि लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के लिए सिर्फ शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही बुलाया जाएगा.

बीईएल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्ट पर वैकेंसी

नर्सरी टीचर- 01
प्राइमरी/मिडिल स्कूल व हाईस्कूल टीचर-18
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर-03
पीयू के लिए लेक्चरर-03
एफजीसी के लिए लेक्चरर-03
को-स्कूलेस्टिक्स टीचर- 05
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस-01
ऑफिस असिस्टेंट-03

बीईएल में टीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए शैक्षिक योग्यता

नर्सरी टीचर के लिए किसी भी स्ट्रीमें डिग्री और NTI/MTT होना चाहिए. टेम्प्रोरी टीचर पोस्ट ग्रेजुएट के लिए बीएड के साथ मास्टर डिग्री भी होना चाहिए. अन्य पदों के लिए योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

कितनी मिलेगी सैलरी

नर्सरी टीचर- 18,700/-

प्राइमरी/मिडिल स्कूल व हाईस्कूल टीचर-18,700/-
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर-21,350/-
पीयू के लिए लेक्चरर-23, 100/-
एफजीसी के लिए लेक्चरर-24,200/- + 10,000/-
को-स्कूलेस्टिक्स टीचर- 24,200/-+ 10,000/-
ऑफिस असिस्टेंट-16,250/-

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button