chhattisgarhछत्तीसगढ़

ताम्रध्वज साहू का सरायपाली विधानसभा के 17 गांव में सघन जनसंपर्क, आमजन से मांगा आशीर्वाद…

सरायपाली विधानसभा विधायक चातुरी नंद ने क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के लिए आम जनों से किया अपील
लोकसभा चुनाव का नजदीक चुका है और प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं इसी क्रम में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने सरायपाली विधानसभा के विभिन्न जोन के ग्राम कसडोल, नवागांव, सलडीह, भूथिया,मुडपहार, सेमलिया, सरायपाली,पंधी छोटे,तोरेसिहा, जोगनीपाली, जगलबेडा, सरायपाली,अर्जुडा, खपरीडीह,कुटेला, किसडी, कुटेला गांव पहुंच नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपने पक्ष में आम जन से आशीर्वाद मांगा, क्षेत्र के मंदिरों में मत्था पहुंच कर दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना किया।

सरायपाली विधानसभा विधायक चातुरी नंद ने क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के लिए आम जनों से किया अपील किया सभा आयोजित कर आम जन को पूर्व कांग्रेस सरकार की कार्यों को बताया साथ ही साथ मोदी सरकार के विफलताओं से अवगत कराते हुए देश को सही दशा और दिशा प्रदान करने फिर से कांग्रेस सरकार बनाने अपील की ताम्रध्वज साहू ने सम्बोधित करते भाषण की शुरुआत में उन्होंने राष्ट्रीय काग्रेंस मल्लिकार्जुन खरगे,नेता सोनिया गांधी, राहूल गाधी को धन्यवाद दिया कि प्रत्याशी बनाकर इस क्षेत्र की सेवा का अवसर जो दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू लोगों से जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांग रहे हैं।

श्री साहू ने कहा घोषणा पत्र पर कर रहे वायदे शत- प्रतिशत पूरा करने की गारंटी है। प्रत्याशी ने हाथ जोड़कर लोगों से काग्रेस के पक्ष में समर्थन मांगा है। कहा यह क्षेत्र बड़ा है इसलिए सबके गांव पहुंचना सबसे मिलना मुश्किल हो जाता है।फिर भी में आप तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं अभी काग्रेंस की घोषणा पत्र में प्रमुखता से पांच न्याय जिसमे हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित है। घर की मुखिया महिला को 1 लाख रुपए सलाना, मनरेगा मजदूरी 400 रूपये मिलेगें।

केंद्र सरकार के अलग-अलग स्तरों को स्वीकृत लगभग 30 लाख खाली पदों को भरा जाएगा। भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार को बदलने की जरूरत आ पड़ी है। किसान, युवा, महिलाओं के साथ भाजपा सरकार ने अनदेखी करते हुए सिर्फ झूठ बोलते हुए छलावा ही किया है। इस मौके पर प्रमुख कार्यकर्त्ता सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस,जोन, सेक्टर, बूथ प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के सदस्य गण, सहित वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button