छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

वित्त वर्ष 2024-25 के आरम्भ में बीएसपी के निदेशक प्रभारी ने किया चिकित्सालय एवं नगर सेवाएं विभाग का दौरा…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कई क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ निष्पादन करने के साथ अन्य कार्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन दर्ज किया है और उपलब्धियां हासिल की है।भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने 6 अप्रैल 2024 को बीएसपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग और नगर सेवाएं विभाग का दौरा किया। सभी अधिकारियों और कार्मिकों से मुलाकात की, उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।

इस भ्रमण के दौरान अनिर्बान दासगुप्ता के साथ कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परयोजनाएँ) सुब्रत मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरूप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी-प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं) डॉ. रवींद्रनाथ एम उपस्थित थे।

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में, निदेशक प्रभारी दासगुप्ता सहित सभी कार्यपालक निदेशकों का स्वागत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं) डॉ. रवींद्रनाथ एम द्वारा किया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण तथा वरिष्ठ चिकित्सकों सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। डॉ. रवींद्रनाथ ने पिछले वित्तीय वर्ष में अर्जित की गयीं उपलब्धियों और चुनौतियों एवं नवीन वित्तीय वर्ष 2024-25 की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं बिरादरी को संबोधित करते हुए अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं हमारे संगठन के कर्मचारी कल्याण का एक अभिन्न एवं अनिवार्य हिस्सा है। कई चुनौतियों के बावजूद, चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं विभाग ने कर्मचारियों को श्रेष्ठ संभव स्वास्थ्य सेवाएं और भिलाई के नागरिकों के लिए उपचार सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। श्री दासगुप्ता ने वर्तमान वित्त वर्ष के लिए चिकित्सा एवं स्वस्थ्य सेवाएं बिरादरी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, हम डायग्नोस्टिक उपकरणों को अपग्रेड करके स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

नगर प्रशासन भवन में, मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) जे वाई सपकाले ने, नगर सेवायें विभाग की ओर से निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और सभी कार्यपालक निदेशकों का स्वागत किया। सपकाले ने पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग के प्रदर्शन पर एक संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों के साथ टीएसडी के जन स्वास्थ्य, बागवानी, प्रवर्तन और सीएसआर सहित संबंधित अनुभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, कि नगर सेवाएं विभाग द्वारा किया गया कार्य संयंत्र में हो रहे उत्पादन जितना ही महत्वपूर्ण है। यह एक ऐसा कार्य है जिसे पूरे वर्ष यथासंभव अच्छे काम करने के बावजूद कई बार विभाग को छोटी-छोटी कमियों के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगर सेवाएं विभाग ने रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया है, जो सराहनीय है। बीएसपी की जमीनों और संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रवर्तन सहित सभी संबंधित अनुभागों ने अथक प्रयास किया है। उन्होंने कहा, हमें टाउनशिप के निवासियों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने और भिलाई को एक आदर्श टाउनशिप बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए। हमें इस वर्ष के लिए ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। उन्होंने कहा, वित्तीय वर्ष 2024-25 में और भी बेहतर नतीजों के लिए टीएसडी कलेक्टिव को मेरी शुभकामनाएं।

उपस्थित कार्यपालक निदेशकों ने भी अपने बहुमूल्य विचार और सुझाव साझा किए। सभी कार्यपालक निदेशकों ने दोनों विभागों के कर्मचारियों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेहतर उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया एवं शुभकामनाएं दी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button