Durg News रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई
घटना आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे उरला बायपास में घटित हुई, जब एक वाहन में सवार 8 दोस्त डोंगरगढ़ से माता बम्लेश्वर के दर्शन करके लौट रहे थे. उरला पहुंचने के दौरान उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे रेलिंग तोड़ते हुए नीचे आ गिरा.
Durg News. दुर्ग में रविवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चल गई. घटना में घायल 7 अन्य लोगों का इलाज जारी है. घटना आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे उरला बायपास में घटित हुई, जब एक वाहन में सवार 8 दोस्त डोंगरगढ़ से माता बम्लेश्वर के दर्शन करके लौट रहे थे. उरला पहुंचने के दौरान उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे रेलिंग तोड़ते हुए नीचे आ गिरा. इस दौरान वाहन ने दो अन्य टहलने निकले लोगों को भी अपने चपेट में ले लिया. उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. स्कॉर्पियों में सवार 7 युवक घायल हो गए जबकि ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मोहन नगर थाने का स्टाफ मौके पर पहुंच गया. घायलों को अस्पताल भिजवाया. मृतकों को मर्चच्युरी भिजवाया गया. सबसे अधिक मशक्कत स्कॉर्पियो में फंसे ड्राइवर को निकालने में पुलिस को करनी पड़ी क्योंकि वह बुरी तरह से फंस गया था.
सभी युवक रायपुर के अश्विनी नगर के रहने वाले थे जो कल ही डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी माता के दर्शन के लिए गए थे. 5 घायलों का इलाज दुर्ग जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है, वहीं दो अन्य को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना में वाहन की चपेट में आकर जिन दो व्यक्तियों की जान गई है, उनकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है. पूरे मामले में मोहन नगर पुलिस जांच कर रही है.